भारी संख्या में पहुंचे गुप्त कांवड़ वाले शिव भक्त, लगा कांवड़ियों का जमावड़ा, धरौली में चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात
एसपी ने रात्रि में लिया था रास्ते का जायजा
कांवड़िया शिव भक्त सोमवार को करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक
भादो माह के पहले सोमवार को करते गैं जलाभिषेक
चंदौली भाद्र पक्ष सोमवारी को लेकर भारी संख्या में बिहार से कांवरिया बनारस से जल लेकर गंगाजल लेकर भारी संख्या में धरौली स्थित दशरथ इंटर कॉलेज पहुंचे। जिसको लेकर यातायात व्यवस्था रामनगर से लेकर धरौली यूपी बिहार बॉर्डर तक चुस्त दुरुस्त पर्याप्त पुलिस बल लगाए गए । ताकि कांवरियों को कोई मार्ग में असुविधा न हो। इसको लेकर यूपी बिहार बॉर्डर धरौली से लेकर रामनगर तक पुलिस चक्रमण करती रही।
आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति बिहार से भारी संख्या में कावरिया जल लेकर महिलाएं बच्चे भादो के प्रथम सोमवारी को जल लेकर रामनगर से कैमूर जिले जाते हैं। शनिवार से ही कांवरियों हजारों की संख्या में रामनगर के लिए प्रस्थान करने लगा बड़ी संख्या में हजारों की तादाद में कांवरिया धरौली स्थित इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे जहां हॉल्ट कर रविवार को शाम शाम को बिहार के लिए प्रस्थान करना शुरू कर दिए इसके लिए कई थानों की फोर्स लगाई गई। सीओ सदर राजेश राय ,यातायात सीओ रघुराज ,सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश तिवारी धरौली चौकी इंचार्ज राकेश प्रताप सिंह ,चंदौली कोतवाली रास्ते में पड़ने वाले थाने की फोर्स मुस्तैद दिखी। जिसको लेकर यूपी बिहार बॉर्डर तक सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस एस्कॉर्ट एंटी रोमियो तमाम फोर्स लगाई गई।
कांवरियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चंदौली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी वही वही एडिशनल एसपी नक्सल चंदौली से धरौली रोड पर सुरक्षा के मद्देनजर भ्रमण करते दिखे, सीओ सदर ने कावरीयो से संबंधित कुशल छेम समस्या के बारे में जाना।