जिला अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से बच्चे की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
परिजनों ने डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने जिला अस्पताल में किया हंगामा
भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
चंदौली जिले के पण्डित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में एकबार फिर डॉक्टरों की लापरवाही के मामले को लेकर हंगामा हुआ है। मामले में बताया जा रहा है कि शनिवार को बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने यहां इलाज के लिए मौजूद डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश करने लगी।
आपको बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुंडेहरा निवासी राजा बाबू की पत्नी अनीता चौहान को जिला अस्पताल में ही 18 जून को ऑपरेशन से बच्चा पैदा हुआ था। इसके एक हफ्ते बाद परिजनों बच्चे को लेकर घर चले गए। छह दिन पहले बच्चे की तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन शनिवार को बच्चे ने दम तोड़ दिया।
बताते चलें कि इससे आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगते हुई हंगामा शुरू कर दिया। स्वास्थ्यकर्मियों ने बवाल बढ़ता देख तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजन मानने को तैयार नहीं हुए और लापरवाही बरतने वाले डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। इसकी जानकारी होते ही कोतवाल गगन राज सिंह पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को समझा मामले को शांत कराया।
इस संबंध में सीएमएस डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।