हर घर नल योजना का सहीं आंकड़े देने में फेल हैं कंपनिया, इस तरह के जवाब पर भड़के जिलाधिकारी
 

जिलाधिकारी ने सभी नामित कंपनियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरवरी 2024 तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का प्लान चार्ट बना कर उपलब्ध कराए समय समय पर टेक्निकल टीम जांच करती रहे।
 

 समय सीमा में योजना का काम पूरा करने का निर्देश

जिलाधिकारी रटते रहे गुणवत्ता का पहाड़ा

तालमेल से काम न करने वालों पर एक्शन की धमकी

अब स्पॉट पर होगी आंकड़ों की जांच


चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन ( हर घर नल योजना) के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान डीएम साहब काम की धीमी प्रगति के साथ-साथ कार्यदायी संस्था के जवाब से खुश नहीं दिखे।

बैठक में जिलाधिकारी ने कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले एजेन्सियों से काम में धीमी गति का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा जमीन की समस्या व विवाद सम्बंधित दिक्कतों की जानकारी दी गयी। कुछ जगहों पर अभी जमीन का चिन्हांकन नही किया गया है और मजदूरों की उपलब्धता भी कम हो रही है। इस तरह के बहाने पर  जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द जमीन विवाद का निस्तारण करने व  शेष जगहों पर जमीन का चिन्हांकन करते हुए कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।


सभी को मजदूरों की संख्या में वृद्धि करके तेजी से काम करने का निर्देश दिया। वन क्षेत्र में ज्वाइंट टीम वन विभाग, तहसील से अधिकारी तथा जल निगम से एक साथ सर्वे करेंगे। वहां पर उत्पन होने वाली समस्याओं का संबंधित विभाग द्वारा त्वरित निस्तारित करते हुए कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी नामित कंपनियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरवरी 2024 तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का प्लान चार्ट बना कर उपलब्ध कराए समय समय पर टेक्निकल टीम जांच करती रहे। किसी प्रकार से कार्य के गुणवत्ता में कमी नहीं आनी चाहिए।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आपस में तालमेल बनाते हुवे लम्बित मामलों का त्वरित निस्तारण करें। जिन विभागों द्वारा अभी तक NOC नहीं भेजी गई है, तत्काल संबंधित लोगों को भेजें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के मंशानुरूप समय सीमा में हर घर नल योजना को शत प्रतिशत हर घर तक पहुंचना हम सबका कर्तव्य है। अगर इसमें किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके साथ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने याद दिलाया कि अगला निरीक्षण डाटा फीडिंग के आधार पर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ग्राउंड पर डाटा के अनुरूप कार्य नहीं पाया गया तो इसके जिम्मेदार नामित कम्पनी होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दुबे, उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण, नामित एजेंसियों सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।