हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी
मई माह के अंत में मिलेंगे सभी को अंक पत्र
अंक पत्र और प्रमाण पत्र एक साथ देने की तैयारी
कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार सिंह यादव ने दी जानकारी
चंदौली जिले में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को जल्द ही अंक पत्रों का वितरण शुरू किया जाएगा। इसके लिए कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस महीने के अंत तक सभी विद्यालयों में अंक पत्र और प्रमाण पत्र भेज दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित होने के बाद अब उनको अपने अंक पत्र देखने की जल्दबाजी मची हुई है। अंक पत्र और प्रमाण पत्र देने की तैयारी में माध्यमिक शिक्षा परिषद जुटा हुआ है और संभावना जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक सभी कॉलेजों में अंक पत्र और प्रमाण पत्र भेज दिए जाएंगे, ताकि छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में दाखिला लेते समय परेशान ना होना पड़े।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दी गई जानकारी में बताया जा रहा है कि अंक पत्रों और प्रमाण पत्रों के वितरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलेवार इनको भेजने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस बार बोर्ड की परीक्षा 18 केंद्रों पर संपादित की गई थी, जिसमें हाई स्कूल के 31,118 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 26,947 छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 30,133 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 24,577 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हो चुके हैं।
शिक्षा विभाग का दावा है कि जल्द ही सफल छात्राओं को अंक पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे ताकि उन्हें अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए इधर-उधर ना दौड़ना पड़े।
कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार सिंह यादव ने कहा कि हाई स्कूल इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अंक पत्र व प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए बोर्ड की ओर से जानकारी आई है। इसी महीने के अंत तक सभी के विद्यालयों में अंक पत्र और प्रमाण पत्र भेज दिए जाएंगे। सभी छात्र-छात्राएं वहां से अपने प्रमाण पत्र और अंक पत्र ले सकते हैं।