सैयदराजा में 15 करोड़ की लागत से बनेगी पूर्वांचल की पहली हाईटेक राइस मिल, जानिए क्या है प्लान

15 करोड़ रुपये की लागत से करीब 20 बीघे में बनने वाली मिल के लिए विदेश से मशीनें मंगाई जाएंगी। मिल के लिए 13.5 करोड़ रुपये केंद्र और राज्य देगी।
 

पूर्वांचल एग्रो कलस्टर राइस मिल के प्रस्ताव को शासन से मिली मंजूरी

20 बीघे में बनने वाली है बड़ी राइस मिल

बजट मिलने के बाद सैयदराजा में बनेगी राइस मिल

चंदौली जिले में कृषि प्रधान जिले के किसानों के लिए यह खुशखबरी है। सैयदराजा में 15 करोड़ की लागत से पूर्वांचल की पहली हाईटेक राइस मिल बनने जा रही है। 20 बीघे में बनने वाली मिल में अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। पूर्वांचल एग्रो कलस्टर राइस मिल के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। राइस मिल शुरू होने से पूर्वांचल और बिहार के किसानों को निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।

आपको बता दे  कि चंदौली में बड़े पैमाने पर धान की खेती होती है। इसको देखते हुए जिला उद्योग विभाग ने सैयदराजा में पूर्वांचल की पहली हाईटेक राइस मिल लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। 15 करोड़ रुपये की लागत से करीब 20 बीघे में बनने वाली मिल के लिए विदेश से मशीनें मंगाई जाएंगी। मिल के लिए 13.5 करोड़ रुपये केंद्र और राज्य देगी। बाकी डेढ़ करोड़ रुपये का निवेश मिल सोसायटी करेगी। शासन से पिछले हफ्ते जिला उद्योग विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई। अब बजट मिलने के बाद काम शुरू कराया जाएगा।

इस सम्बंध में उपायुक्त जिला उद्योग सिद्धार्थ यादव  ने बताया कि चावल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पूर्वांचल एग्रो कलस्टर राइस मिल के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। बजट मिलने के बाद ही अत्याधुनिक मिल का काम शुरू कराया जाएगा। पूर्वांचल और बिहार के किसानों को इसका लाभ मिलेगा।