होली पर इन ट्रेनों में मिलेगी सीट, आज ही करवा लीजिए रिजर्वेशन
यात्रीगण ध्यान दें... यात्रियों की अत्यधिक भीड़ पर रेल की पहल
रविवार को 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषण
जानिए कब खुलेगी कौन सी ट्रेन
चंदौली जिले में होली पर ट्रेनों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रविवार को पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसके तहत दानापुर और मुजफ्फरपुर से पुणे व लोकमान्य तिलक के लिए चलेगी ट्रेन। समस्तीपुर से भी एक जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
इस सम्बंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लोकमान्य तिलक दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल लोकमान्य तिलक से 23, 25, 30 मार्च को 12.15 बजे खुलेगी। यह ट्रेन पं.दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, भुसावल के रास्ते अगले दिन 17 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दानापुर से 24, 26 और 31 मार्च की शमा 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। इसी तरह लोकमान्य तिलक समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल लोकमान्य तिलक से 21 और 28 मार्च की 12.15 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलकर अगले दिन रात 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी समस्तीपुर से 22 और 29 मार्च की रात 23.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल मुजफ्फरपुर से बीस मार्च से तीन अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार की दोपहर 13 बजे खुलकर अगले दिन रात 21.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी लोकमान्य तिलक से 22 मार्च से पांच अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को 00.55 बजे खुलकर शनिवार को 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी। मुजफ्फरपुर- पुणे सुपरफास्ट एसी स्पेशल मुजफ्फरपुर से 23 मार्च से छह अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार की रात सवा नौ बजे खुलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पं.दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी रुकते हुए सोमवार को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी पुणे से 25 मार्च से 08 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार की सुबह 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 15.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी तरह पुणे-दानापुर स्पेशल पुणे से 17 और 24 मार्च को रविवार की शाम 16.15 बजे खुलकर सोमवार को 22.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या दानापुर से 18 और 25 मार्च को सोमवार की रात 23.30 बजे खुलकर बुधवार को 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर एवं दौंड स्टेशनों पर रुकेगी।