लंबे समय से चौकी पर जमे चौकी इंचार्ज रात को करते हैं कारनामा, मिट्टी माफियाओं को खुला संरक्षण
पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही का कोई असर नहीं
अंधेरे में मिट्टी की अवैध खुदाई और ढुलाई
मनमाफिक सौदा करके छोड़ दिये जाते हैं ट्रैक्टर
बीती रात का वीडियो हो रहा वायरल
चंदौली जिले के बलुआ पुलिस थाने की एक पुलिस चौकी ऐसी है, जहां पर अवैध खनन करने वालों को संरक्षण और प्रोत्साहन दिया जाता है। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जो लोग चौकी इंचार्ज की सेटिंग में सहयोग करते हैं चौकी इंचार्ज पूरी तरह से उनका हित संरक्षण करते हैं और जो लोग थोड़ी सी भी दिला हवा ही करते हैं उनके ऊपर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है और उनको कानून का पाठ पढ़ाते हुए तत्काल कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं।
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी प्रभारी अनिल यादव पर पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही का कोई असर नहीं है, जिसके चलते रात के अंधेरे में मिट्टी के अवैध परिवहन में लगे ट्रैक्टरों को पकड़ते हैं और जो लोग सिस्टम को मान जाते हैं, उन्हें छोड़ देते हैं और जो फोन करके प्रभाव डालवाते है उनपर कार्रवाई करते हैं। जिसका एक वीडियो भी बीती रात का वायरल हो रहा है। एसएससी पुलिस द्वारा किए गए कारनामा की पोल अपने आप खुल जाती है।
इस वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि अनिल यादव द्वारा कैलावर होते हुए मथेला जाने वाले सड़क पर तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया था, जिसमें एक ट्रैक्टर को सौदा करके छोड़ दिया गया, जबकि दो ट्रैक्टरों पर प्रभावशाली लोगों की सिफारिश करने से उन पर पुलिस अधीक्षक के कार्यवाही का हवाला देते हुए सीज कर दिया गया। इस तरह के कई कार्य चौकी प्रभारी के क्षेत्र में होते रहते हैं ।
आपको बता दें कि अनिल यादव बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी पर काफी समय से अपना प्रभाव दिखाकर जमे हुए हैं और क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के बजाय अपनी सेटिंग करने में माहिर है। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो प्राइवेट कर्मचारी भी साया की तरह उनके साथ रहते हैं और उनके माध्यम से सेटिंग का काम कराया जाता है।
बताते चलें कि बलुआ थाना क्षेत्र में अवैध खनन के मामले को लेकर जहां उप जिलाधिकारी सकलडीहा ने शिकंजा करते हुए सड़क निर्माण में लगे कंपनी के हाईवा और डंपर को सीज कर दिया,वहीं थाने में रसूक रखने वाले लोगों द्वारा रात के अंधेरे में खनन कराया जाता है और जो लोग सेटिंग में होते हैं उनकी गाड़ियां चलती है, जो लोग सेटिंग में नहीं आते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाती है।यह पहला मामला नहीं है ऐसे कई मामले बलुआ थाना में आ चुके हैं।
हालांकि इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा,जबकि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी।अगर इस तरह की कोई भी शिकायत सही पाई जाती है तो तत्काल चौकी प्रभारी पर एक्शन भी लिया जाएगा।