संचारी रोग नियत्रंण और दस्तक अभियान माह का शुभारंभ, विधायक प्रतिनिधियों निभायी रस्म
विधायक प्रतिनिधि देव जायसवाल और दिलीप सोनकर ने किया शुभारंभ
जागरूकता अभियान की रैली को दिखायी हरी झंडी
संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम चलेगा माह भर
चंदौली जिले में संचारी रोग नियत्रंण और दस्तक अभियान माह अक्टूबर 2024 का उद्घाटन कलेक्ट्रेट परिसर से विधायक प्रतिनिधि देव जायसवाल व दिलीप सोनकर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंम्भ विधायक प्रतिनिधि देव जायसवाल व दिलीप सोनकर जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग तथा सम्बन्धित अन्य विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा अपील किया कि समस्त विभाग कार्यों का गुणवत्ता परक कार्य करें तथा किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें।
जिला मलेरिया अधिकारी पीके शुक्ला ने बताया कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान कार्यक्रम एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसको प्रारम्भ में प्रदेश के जेई प्रभावित जनपदों में चलाया गया है। उसके अच्छे परिणाम प्राप्त होने के पश्चात प्रत्येक वर्ष तीन चरण में प्रदेश के समस्त जनपदों में अन्तरविभागीय समन्वय स्थापित करते हुए अब तक 23 चरण पूर्ण कर लिए गये हैं, जिसके प्रभाव से संचारी रोग में होने वाले मृत्यु दर में काफी कमी आ गयी है। इसी कारण से उत्तर प्रदेश पूरे देश में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर चुका है।
मुख्य अतिथि दिलीप सोनकर ने बताया कि चन्दौली जनपद आकांक्षी जनपदों में से एक है, जिस कारण हमारी और भी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जन सम्पर्क एवं साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ करने की आवश्यकता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे शौचालयों के प्रयोग हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करने हेतु प्रचार-प्रसार एवं ग्राम सचिवालय पर फ्लैग्स बैनर लगाने हेतु कहा गया।
शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था पर सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया कि सफाई नायकों के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करायें। नगर पालिका, नगर पंचायत जिला, पंचायत शिक्षा विभाग एवं अन्य सभी विभागों को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम को जन आन्दोलन के रूप में जन जन तक पहुंचायें एवं साफ-सफाई सम्बन्धित कार्य को एक माह में पूर्ण करते हुए शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें, जिससे जनपद विगत चरणों से प्रदेश के प्रथम तीन स्थानों में अपना स्थान बनाये रखें।
विधायक प्रतिनिधि देव जायसवाल ने उपस्थित सभी सम्बन्धित विभागों से आये अधिकारियों व कर्मचारियों, आशा बहनों व ऑगनवाड़ियों को सम्बोधित करते हुए संचारी रोगों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया साथ ही शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, पशुपालन विभाग को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए संचारी रोगों से बचाव के लिए कार्य करते रहने की अपील की। साथ ही आशा बहनों व ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दस्तक अभियान के समय हर घर हर परिवार पर दस्तक जरूर दें। स्वास्थ्य संम्बन्धित जानकारी का संकलन करते हुए लोगों को संचारी रोगों से बचाव हेतु संवेदीकरण करती रहें।
सदर के सीडीपीओ प्रहलाद सिंह ने समस्त आंगनवाड़ियों कार्यकत्री से संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के अन्र्तगत घर-घर जाकर सैम-मैम बच्चों की सूची बनाते हुए उनके पोषण, स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर एनआरसी पर भेजने की व्यवस्था बनायें।
उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को संचारी रोग नियन्त्रण व दस्तक अभियान की शपथ दिलायी।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय द्वारा फीता काटकर संचारी रोग नियन्त्रण का शुभारम्भ करते हुए रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली में आशा बहनें, आंगनवाडी कार्यकत्री, सम्बन्धित समस्त विभागो के अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने विभाग के प्रचार प्रसार सामग्री एवं उपकरणों के साथ शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में डॉ. हीरा लाल सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. जेके चौहान, पशु विभाग, अश्वनी कुमार, डीपीआरओ कार्यालय के राजीव सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी, रामज्ञान यादव, चन्द्रगुप्त सिंह, दिप्ती शर्मा, सौम्या पाण्डेय एवं जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।