बच्चे खेलने के बजाय मैच देखने के लिए उत्साहित, गांव के चौराहे पर दिखा सन्नाटा
चंदौली जिले में भी विश्व कप के फाइनल मुकाबला को लेकर रविवार को गांव के चौराहे पर सन्नाटा देखने को मिला। वही बच्चे बाहर खेलने के बजाय अपने घर में भारत की जीत को लेकर आश्वस्त हैं।
चंदौली जिले में फाइनल मैच का दिख रहा है असर
टीवी से अभी ही चिपक गए बच्चे
फाइनल मैच के लिए हर वर्ग में उत्साह
चंदौली जिले में भी विश्व कप के फाइनल मुकाबला को लेकर रविवार को गांव के चौराहे पर सन्नाटा देखने को मिला। वही बच्चे बाहर खेलने के बजाय अपने घर में भारत की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। वहीं गांव के लोगों का मानना है कि मुकाबला दिलचस्प होगा और अबकी बार भारत ही जीतेगा।
आपको बता दें कि 20 वर्षों के बाद एक बार फिर से विश्व कप के फाइनल में भारत की भिड़ंत पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगी, इसको लेकर चंदौली जिले में उत्साह व उमंग चरम पर है। चंदौली जिले के गांव के चौराहे पर रविवार को सन्नाटा पसरा देखने को मिला।
गांव के बच्चे मैच खेलने के बजाय अभी से अपने अपने घर में भारत की जीत को लेकर टीवी देखते व्यस्त नजर आए, गांव के लोगों ने बताया कि छट पूजा के साथ विश्व कप के फाइनल मुकाबले का जुनून एक साथ बोलेगा, बस 2:00 बजने का इंतजार है।
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के रीड वर्तमान में विराट कोहली है। वर्ल्ड कप में जिस तरह से उन्होंने अपना प्रदर्शन दिखाया है, उसे निश्चित तौर पर मैच भारत के पक्ष में होगा।
वहीं युवा ने बताया कि भारतीय टीम के गेंदबाजी का मोहम्मद शमी के हाथ दिख रहा है। जिस तरह से वह लगातार अपना प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे ऐसा लगता है कि विश्व का फाइनल में भारत की जीत सुनिश्चित है।