Indian Railway on Mahashivratri : यात्रीगण कृपया ध्यान दें: महाशिवरात्रि पर 70 ट्रेनें रद्द, 16 ट्रेनों का बदला रूट

25 व 26 को अप पुणे दानापुर एक्सप्रेस और डाउन में 27 और 28 फरवरी को निरस्त रहेगी। गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया और नई दिल्ली से 26 और 27 को निरस्त रहेगी।
 
many trains cancel

महाशिवरात्रि पर भीड़ के कारण रेलवे ने 70 ट्रेनें रद्द

प्रयागराज में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया गया निर्णय

16 ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलाई जाएंगी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे ने 70 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। हालांकि रेलवे ने इसे अपरिहार्य कारणों से रद्द किए जाने की बात बता रहा है। इस बीच इतनी अधिक संख्या में नियमित ट्रेनें नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जांन लेनी चाहिए। ताकि दिक्कत न हो।

आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इसके तहत 25 फरवरी को कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल, 26 को पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल, 25 और 26 को लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 26 और 27 को पाटलिपुत्र-लोकमान्य एक्सप्रेस नहीं चलेगी।

इस तरह 25 व 26 को अप पुणे दानापुर एक्सप्रेस और डाउन में 27 और 28 फरवरी को निरस्त रहेगी। गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया और नई दिल्ली से 26 और 27 को निरस्त रहेगी। इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस अप में 24 व 25 को तथा डाउन में 25 व 26 फरवरी को नहीं चलेगी। अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस अप और डाउन में 28 तक निरस्त रहेगी।

डाउन ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 25 फरवरी तथा डाउन में 26 को, अप हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस 28 को, नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 27 को, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस अप में 25 और 26 को और डाउन में 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।

कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस अप में 25 व 26 फरवरी और डाउन में 26 फरवरी को निरस्त रहेगी। अप हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी और डाउन में 27 व 28 को निरस्त रहेगी।

डाउन बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 26 फरवरी और अप में 28 फरवरी को निरस्त रहेगी। डाउन नई दिल्ली गोड्डा एक्सप्रेस 25 फरवरी और अप और डाउन में भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी। डाउन आनंद विहार हल्दिया एक्सप्रेस 25 फरवरी और अप में 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।

अप बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस 27 फरवरी, डाउन में 28 फरवरी, अप व डाउन पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

डाउन आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस 26 व 27 फरवरी और अप में एक मार्च को निरस्त रहेगी। अप भुवनेश्वर-आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 26 फरवरी, डाउन में 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

डाउन आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस 26 फरवरी, अप में 27 फरवरी, डाउन 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी और अप में 27 फरवरी को निरस्त रहेगी। अप भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस 25 फरवरी, डाउन में 27 फरवरी, डाउन जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 26 फरवरी और अप में 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 व 27 फरवरी, डाउन में 25 फरवरी, डाउन आगरा कैंट-हावड़ा एक्सप्रेस 27 फरवरी, अप में 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।

डाउन आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी और अप में 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।

अप मधुपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी, अप में 26 फरवरी, अप इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 25 फरवरी, डाउन में 27 फरवरी, डाउन भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 27 फरवरी और अप में 25 फरवरी को निरस्त रहेगी। अप हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

अप पुणे-दरंभंगा एक्सप्रेस 26 फरवरी, अप लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी, अप उधना-दानापुर एक्सप्रेस 25 फरवरी को इटारसी, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), कानपुर, लखनऊ, वाराणसी के रास्ते चलेगी।

इसी रास्ते से 25 व 26 फरवरी को जयनगर से खुलने वाली जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 26 फरवरी को रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, दानापुर-उधना एक्सप्रेस, 25 फरवरी को पटना से खुलने वाली पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस जाएगी।

26 व 27 फरवरी को डाउन आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस, अप में 25 व 26 फरवरी तथा डाउन आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 26 फरवरी तक गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, पीडीडीयू जंक्शन के रास्ते चलेगी।