इन्स्पायर योजना का बच्चे उठा सकते हैं लाभ, कक्षा 6-10 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के पास मौका
इन्स्पायर योजना के लिए तैयारी बैठक
भाग ले सकते हैं 10-15 आयु वर्ग के बच्चे
कक्षा 6-10 में पढ़ने वाले बच्चों में रचनात्मकता व नवाचार को प्रोत्साहित करने की योजना
चंदौली जिले में इन्स्पायर योजना के लिए तैयारी बैठक करके योजना की जानकारी दी गयी और बताया गया कि जिले में इसके अधिक से अधिक प्रचार व इसके लिए जिले के 10-15 आयु वर्ग के कक्षा 6-10 में पढ़ने वाले बच्चों का अधिक से अधिक पार्टीसिपेशन करना है, जिससे अधिक से अधिक रचनात्मकता व नवाचार सोच को प्रोत्साहित किया जा सके।
जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बताया कि शासन एवं विभागीय निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 में इन्स्पायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत प्रदेश में संचालित उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय एवं माध्यमिक (समस्त बोर्ड से संचालित) विद्यालयों में कक्षा 6 से 10 तक पंजीकृत (प्रत्येक विद्यालयों से न्यूनतम 05 छात्र/छात्राओं (जो विज्ञान आधारित अथवा सामाजिक जरूरतों को पूरा करने वाले नवीन विचार व तकनीकि क्षेत्र में विशेष रूची रखते हो) का नामांकन National Innovation Foundation (NIF) की वेबवाइट Web:http:// www. inspireawards-dst.gov.in पर कराये जाने हेतु जनपद में समस्त शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त एवं संचालित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों की दिनांक 03.09.2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे महेन्द टेक्निकल इण्टर कालेज, चन्दौली के सभागार में आयोजित बैठक में प्रधानाचार्यों को इन्स्पायार अवार्ड मानक योजनान्तर्गत 15 सितम्बर, 2024 तक नामांकन कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।
बैठक में प्रधानाचार्यों द्वारा इन्स्पायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत अर्ह विद्यार्थियों के नामांकन के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करके इससे संबंधित जानकारियों को सभी साझा किया गया। इस दौरान योजना के नामित सहायक नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी सिंह, प्रधानाध्यापक, राजकीय हाईस्कूल सोनवार ने मौके पर लोगों के सवालों के जवाब देकर शंका का समाधान किया गया।
योजना का उद्देश्य
बताया जा रहा है कि इन्स्पायर योजना का मूल उद्देश्य 10-15 आयु वर्ग के कक्षा 6-10 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच रचनात्मक व नवाचार सोच पैदा करना है। योजनान्तर्गत देश भर से 5 लाख से अधिक जूनियर एवं हाईस्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से दस लाख मूल व नवीन विचारों को लक्षित करने और सामाजिक आवश्यकताओं और अनुप्रयोगों को पूरा करने की क्षमता वाले सर्वोत्तम विचारों का चयन करने की परिकल्पना की गयी है। इस हेतु अधिक से अधिक विद्यार्थियों को नामांकन व प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए।
इन्स्पायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत संबंधित पोर्टल पर विद्यालय का पंजीकरण तथा विद्यार्थियों के नामांकन में किसी प्रकार की असुविधा होने की स्थिति में सह नोडल अधिकारी डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह, प्रधानाध्यापक, राजकीय हाईस्कूल सोनवार, चन्दौली से कार्यालय कार्य दिवसों में उनके मोबाइल नम्बर, 6392738225 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।