जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री ने किया योग, साधना सिंह भी रहीं मौजूद
महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में योग दिवस
प्रभारी मंत्री संजीव गोड़ के साथ किया गया योग
योग को जीवन का अंग बनाने पर जोर
चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोड़ और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ करके योग किया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ तमाम स्थानीय लोगों ने योग के कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की।
जानकारी में बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की शुभारंभ के बाद योग प्रशिक्षकों की टीम में सभी लोगों को योगाभ्यास करने के साथ-साथ योग के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने भी प्रतिभाग किया और लोगों को योग के प्रति जागरूक होने का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री संजीव गोंड़ कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरा विश्व योग को अपना रहा है। इसलिए हमें भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। 21 जून को पूरे देश के साथ-साथ विदेश में भी योग शिविर लगाया जा रहे हैं।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने भी लोगों से योग के महत्व पर चर्चा की और इसे अपने जीवन का अनिवार्य अंग बनाए रखने पर बल दिया। अगर आप अपने दिनचर्या में योग को शामिल करते हैं, तो उससे आपकी सेहत पर काफी असर दिखाई देगा।
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व एमएलसी केदार सिंह, अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाईके राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह समय तमाम जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल थे।