ऑनलाइन फॉर्म भरकर ले सकते हैं आईटीआई में एडमिशन, 4 अगस्त तक है मौका
 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित मान्यता प्राप्त संस्थानों में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसमें प्रवेश के लिए सभी के पास 4 अगस्त तक का मौका दिया गया है।
 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित मान्यता प्राप्त संस्थानों में आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

जल्दी करें आवेदन

4 अगस्त तक का है मौका

चंदौली जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित मान्यता प्राप्त संस्थानों में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसमें प्रवेश के लिए सभी के पास 4 अगस्त तक का मौका दिया गया है।

आपको बता दें कि जिले में एक राजकीय संस्थान सहित कुल 42 निजी संस्थानों में लगभग तीन हजार सीटें हैं, जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां में सत्र 2024-25 के प्रवेश की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। इस बार आवेदकों को संस्थान में संचालित 13 पाठ्यक्रमों के अलावा 11 शॉर्ट टर्म और दो लॉन्ग टर्म पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन करने का मौका मिलेगा। जहां प्रत्येक पाठ्यक्रम में 20 से 22 सीटें फीटर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राफ्टमैन, बेसिक कॉरपोरेट टेक्नोलॉजी, वेल्डर, कंप्यूटर, प्लंबर, पेंटर सहित कुल 13 पाठ्यक्रम में हैं। इसमें कुल 416 सीटें हैं।

इसके अलावा आधुनिक तकनीकी पर आधारित एडवांस पाठयक्रमों के प्रशिक्षण की सुविधा भी इस साल से मिलने वाले वाली है। संस्थान में टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से बेसिक डिजाइन एंड वर्चुअल वेरिफिकेशन, इंडस्ट्रीयल रॉबोटिक एंड डिजिटल मेन्यूफेक्चरिंग, कंप्यूटर एड मेन्यूफेक्चरिंग, एडवांस प्लंबिंग, बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल, एडवांस ऑटोमोबाइल इजिनियरिंग सहित 11 लाॉन्ग टर्म पाठयक्रम और वेल्डिंग टेक्नीकल व एडवांस प्लंबिंग के शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रमों में भी पहली बार प्रवेश होंगे।

आपको बता दें कि लॉन्ग और शार्ट टर्म के प्रत्येक पाठ्य क्रम में भी 20 से 22 सीटें है, जिसके लिए विद्यार्थी राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट www.scvtup.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि चार अगस्त है।

इस संबंध में रेवसां के आईटीआई प्रधानाचार्य अजय कुमार ने बताया कि संस्थान में प्रवेश की प्रकिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी अपने इच्छानुसार पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पहली बार संस्थान में शुरू हो रहे लॉन्ग और शॉर्ट टर्म के 13 नए पाठ्यक्रमों में भी आवेदन कर सकते हैं।