विश्व चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में चमकेगा चंदौली का ये लाल, कई बार जीत चुका है मेडल
 

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के खंडवारी देवी इंटर कॉलेज के छात्र जयदीप सिंह का चयन विश्व चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जयदीप सिंह 55 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 

विश्व चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में हो गया है सेलेक्शन

पहलवान के बेटे जयदीप सिंह हैं खंडवारी देवी इंटर कॉलेज के छात्र

12वीं कक्षा के छात्र ने किया है कमाल

परिवार में परिवार में छाया है खुशी का माहौल

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के खंडवारी देवी इंटर कॉलेज के छात्र जयदीप सिंह का चयन विश्व चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जयदीप सिंह 55 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे विद्यालय में खुशी का माहौल है। 

आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर स्थित रेलवे में कार्यरत जय सिंह के पुत्र जयदीप सिंह खंडवारी देवी इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ रहे हैं। इनके पिता भी अच्छे पहलवान रह चुके हैं। जयदीप का चयन विश्व चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में हुआ है। जिससे परिवार में खुशी का माहौल है।

इस सम्बन्ध में खेल प्रशिक्षक सुशील पांडेय ने बताया कि 19 से 25 अगस्त तक जॉर्डन की राजधानी अमान में होने वाली प्रतियोगिता में 55 किलो भार में जयदीप अपना दमखम दिखाएंगे। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जयदीप ने मार्च 2024 में अंडर 17 कप में ईरान से गोल्ड मेडल और एशियन गेम में सिल्वर मेडल जीता था। राष्ट्रीय स्तर पर भी वह कई मेडल जीत चुके हैं। 

इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, अवनीश सिंह, बाबू लाल यादव, सच्चिदानन्द सिंह, सुनिल सिंह, मुरलीधर तिवारी आदि ने जयदीप के चयन पर खुशी जताई है।