Jal Jeevan Mission की समीक्षा में CDO को झांसा देने की कोशिश- बोले-सही-सही आंकड़े पेश करें अफसर

बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आपस में तालमेल बनाते हुवे लम्बित मामलों का त्वरित निस्तारण करें।
 

समय सीमा में योजना का लाभ दिलाने पर देना है जोर

जनपदवासियों तक पहुंचाना है हर घर नल योजना का लाभ

समय पर काम पूरा करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी

मुख्य विकास अधिकारी ने लिया 3 BDO पर एक्शन

चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी  आर. जगत साई की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन ( हर घर नल योजना) के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें सवालों जवाबों के दौरान सीडीओ को कई खामियां नजर आने लगीं तो उन्होंने कहा कि सारे अफसरों को मीटिंग में सही-सही आंकड़े पेश करना चाहिए। साथ ही जिले में तालमेल बना कर काम करने की जरूरत है। इसको लेकर एजेंसियों व बहानेबाज अफसरों पर एक्शन लेने की बात कहते हुए तीन खंड विकास अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

<a href=https://youtube.com/embed/29uTXw2voLA?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/29uTXw2voLA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले एजेन्सी से धीमी गति का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा बताए गया कि कहीं-कही जमीन विवाद सम्बंधित दिक्कतें आ रही हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी अन्य संबंधित अधिकारियों से मोबाईल फोन के माध्यम से योजना में प्रगति लाने हेतु अवगत कराया। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति ठीक करने के लिए अधिशाषी अभियंता जलनिगम ग्रामीण तथा नामित एजेंसियों को संबंधित उप-जिलाधिकारियों से बात करते हुए नायब तहसीलदार तथा लेखपाल के साथ स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कहा, ताकि जल्द से जल्द जमीन विवाद का निस्तारण कर कार्य प्रारम्भ कराने की कोशिश तेज हो।

मुख्य विकास अधिकारी  आर. जगत साई ने जोर देकर कहा कि जो भी जल जीवन मिशन योजना में बाधक बन रहे हैं, उनके साथ सख्ती से निपटने की जरूरत है। वन क्षेत्र में ज्वाइंट टीम वन विभाग, तहसील से अधिकारी तथा जल निगम से एक साथ सर्वे करेंगे, वहां पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं का संबंधित विभाग द्वारा त्वरित निस्तारित करते हुए कार्य प्रारम्भ करें। उन्होंने सभी नामित कंपनियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का प्लान चार्ट बना कर उपलब्ध कराए समय समय पर टेक्निकल टीम जांच करती रहें, ताकि किसी प्रकार से कार्य के गुणवत्ता में कमी नहीं आने पाए।

बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आपस में तालमेल बनाते हुवे लम्बित मामलों का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सरकार के मंशानुरूप समय सीमा में हर घर नल योजना को शत प्रतिशत हर घर तक पहुंचना हम सबका कर्तव्य है। अगर इसमें किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके साथ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

 बैठक के दौरान अनुपस्थित खण्ड विकास अधिकारी चहनियां, बरहनी व नौगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर  अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण के साथ-साथ नामित एजेंसियों सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।