जिले की 4 PHC में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, मरीजों को मिलेंगी सस्ती दवाइयां
मरीजों को सस्ती जेनेरिक दवाएं देने का प्लान
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र
दुकानों का निर्माण पूरा होने पर होंगे शुरू
चंदौली जिले में मरीजों को सस्ती जेनेरिक दवाएं आसानी से मिल सकें, इसके लिए सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। तीसरे चरण में, अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। जनपद के 4 PHC में इन केंद्रों के लिए दुकानों का निर्माण पूरा हो चुका है और इन्हें जल्द ही शुरू करने की तैयारी है।
सस्ती दवाओं की उपलब्धता बढ़ाना
चंदौली जिले की 24.50 लाख की आबादी के लिए फिलहाल जिला अस्पताल, चकिया और चंदौली के साथ-साथ नौगढ़ सीएचसी में भी जन औषधि केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर मरीजों को सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध न होने वाली दवाएं भी सस्ती दरों पर मिल जाती हैं। सरकार का उद्देश्य अब इस सुविधा को ग्रामीण स्तर के पीएचसी तक पहुंचाना है, ताकि दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी किफायती दवाएं मिल सकें।
केंद्र खोलने की प्रक्रिया
इन जन औषधि केंद्रों के लिए 120 वर्ग फीट जगह का निर्माण किया गया है। हालांकि, भवन के अलावा फर्नीचर, बिजली और इंटरनेट जैसी अन्य व्यवस्थाएं केंद्र संचालकों को स्वयं करनी होंगी। एक बार संचालकों के साथ समझौता हो जाने और दुकान का निर्माण पूरा होने के बाद, इन केंद्रों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन केंद्रों पर 650 तरह की दवाएं और सर्जिकल सामान उपलब्ध होंगे, जिससे मरीजों की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।
जल्द शुरू होंगे केंद्र
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय ने बताया कि जिले के चार पीएचसी में जन औषधि केंद्र खोलने की योजना बनाई गई है। इसके लिए शासन द्वारा टेंडर प्रक्रिया भी अपनाई गई है और दुकानों का निर्माण भी पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि नामित संस्थाओं को पत्र भेज दिया गया है और इन केंद्रों को जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा। इस पहल से न केवल मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी बढ़ेगी, जिससे ग्रामीण आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।