10वीं और 12वीं पास ITI डिप्लोमा होल्डर को मिलेगी 15 हजार से 20 हजार की नौकरी
आई टी आई डिप्लोमा तथा ग्रेजुएट डिप्लोमा होल्डर्स के पास मौका
जॉब मेले में पंजीकरण करके हो जाएं शामिल
इन कंपनियों में मिल सकती है अच्छी नौकरी
जानिए काम की जगह व पैकेज के बारे में
चंदौली जिले के 10वीं और 12वीं पास ITI डिप्लोमा होल्डर के साथ साथ ग्रेजुएट डिप्लोमा होल्डर्स के पास अच्छी नौकरी पाने का मौका है। इसके लिए जॉब मेले में पंजीकरण करके शामिल होना पड़ेगा, जहां पर आधा दर्जन से अधिक कंपनियों काम करने का मौका मिल सकता है। इस दौरान योग्यता के अनुसार 15 हजार से 20 हजार की नौकरी मिल सकती है।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में सेवायोजन कार्यालय- चन्दौली एवं हरिओम सेवा प्राइवेट आईटीआई, जगदीशसराय, चन्दौली के संयुक्त तत्त्वाधान में दिनांक 05 अक्टूबर, 2024 को रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित हैं, जिसमें कई नामी गिरामी कंपनियां शामिल होंगी।
इस रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इस रोजगार मेले में जी4एस, विजन इण्डिया, क्वेसकार्प, पुखराज एवं एनएसडीसी वाराणसी जैसी कई कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
मेले में आने वाली कंपनियों का विवरण निम्नवत है .
..
G4S Secure Solution 10th और 12th की योग्यता रखने वाले युवाओं को पूरे उत्तर प्रदेश में काम करने का मौका देगी। इसके लिए उसे 18 से 32 साल के नौजवानों की तलाश है। जिसके लिए हर माह 15000 रुपये का वेतन मिल सकता है ।
Vision India (Anand Group) नाम की कम्पनी में नौकरी पाने के लिए शैक्षिक योग्यता ITI बतायी जा रही है, जो चयनित युवाओं को U.P. के साथ साथ Gujrat और Haryana में काम करने का मौकी देगी। कंपनी को 18 से 22 साल के नौजवानों की तलाश है, जिसके लिए कंपनी वेतन 15000 से 16000 रुपये की सैलरी दे सकती है।
Quess Corp कम्पनी के लिए 12th, ITI & Diploma वाले युवाओं की तलाश है। यह कंपनी सेलेक्शन के बाद युवाओं को Noida, Chennai, Avrangabad में काम करने का मौका दे सकती है। इसके लिए 18 साले से 27 साल तक के नौजवान शामिल हो सकते हैं। यह कंपनी 11000 से 17000 रुपये की सैलरी दे सकती है।
Pukhraj कम्पनी में काम करने के लिए 12वीं पास तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं। सेलेक्शन के बाद उनको यूपी व बिहार में काम करने का मौका मिलेगा। इसके लिए 18 साले से 30 साल के युवा अप्लाई करके शामिल हो सकते हैं। कंपनी के द्वारा वेतन 10,000 से 12,000 तक की सैलरी दी जा सकती है।
NSDC Varanasi नाम की कंपनी में जॉब पाने के लिए 12वीं पास, Graduation, Diploma कर चुके काबिल युवक अप्लाई कर सकते हैं। उनको पूरे देश में कहीं भी काम करने का मौका मिल सकता है। इसके लिए 18 साल से 35 साल के युवाओं की तलाश है। इसके लिए 10,000 से लेकर 20,000 रुपये तक का वेतन योग्यता के अनुसार दिया जा सकता है।
साथ ही मेले में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से अनुरोध है कि आईटीआई के समस्त ट्रेड पास अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि बिना किसी परेशानी के रोजगार मेले में भाग लेने का मौका मिले।