रोजगार मेले में 182 को मिला जॉब ऑफर, 9 कंपनियों ने युवाओं को किया सेलेक्ट
 

साथ ही प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि हरिओम सेवा प्राईवेट आईटीआई की यह पहल आगे भी जारी रहेगी। साथ ही प्रतिभागी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
 

चंदौली में रोजगार मेले का सफल आयोजन

रोजगार मेला में कुल 9 कंपनियों ने लगाए स्टॉल

नौकरी तलाश रहे 182 युवाओं को मिली नौकरी

चंदौली जिले में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं हरिओम सेवा प्राईवेट आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 5 अक्टूबर, 2024 को एकदिवसीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 182 युवाओं को रोजगार मिला।

इस रोजगार मेले में विजन इण्डिया (आनन्द ग्रुप 14 हिन्डाल्को 07), क्वेसंकार्प (टाटा मोटर्स 45, एम०आर०एफ 8, डिक्सन8), एन०एस०डी०सी वाराणसी द्वारा 09, एल० आई० सी० द्वारा 13.. शिवशक्ति एग्रोटेक लि० 20. ग्रीन मैक्स सिस्टम 23 एवं श्री बाला जी कंस्ट्रक्शन्स 35 सहित कुल 182 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सदर संजय सिंह (बबलू) एवं विशिष्ट अतिथि प्रवीण मालवीय जिला सूचना अधिकारी द्वारा आये हुए अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही देश के निर्माण में उनके योगदान हेतु प्रेरित किया गया।

इस मौके पर जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता  ने निजी व सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया तथा उन्हें विभाग द्वारा आयोजित आगामी रोजगार मेलों में अपनी योग्यता अनुसार विभिन्न प्रतिभागी कम्पनियों में साक्षात्कार देने सम्बन्धी मार्गदर्शित किया गया।

साथ ही प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि हरिओम सेवा प्राईवेट आईटीआई की यह पहल आगे भी जारी रहेगी। साथ ही प्रतिभागी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

 प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्र द्वारा मेले के सफल संचालन में अहम भूमिका निभायी गयी। इस मौके पर अमन त्रिपाठी, वेद प्रकाश, आयुष कुशवाहा, रोहित मौर्य, अब्दुल कुद्दूस, जयनन्द यादव, हीरालाल आदि लोग उपस्थित रहकर रोजगार कैम्प के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।