सैयदराजा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने 7 घंटे तक चलवाया बुलडोजर, चेयरमैन पति समेत कई कब्जे धराशायी

सैयदराजा नगर पंचायत में शिकायत के आधार पर कार्यवाही का दौर जारी है, जिसमें सड़क के किनारे लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ  बाबा का बुलडोजर चला।
 

7 घंटे तक क्षेत्र में गरजता रहा बुलडोजर और टूटती रहीं बिल्डिंग्स

अब 178 लोगों पर भी जल्द ही होगी कार्रवाई

पहले दर्ज होगा  मुकदमा और फिर गरजेगा बुलडोजर

जानिए किनका-किनका कब्जा हो गया खाली

चंदौली  जिले के सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में  सोमवार की सुबह 11 बजे से बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से कब्जाधारियों पर चलना शुरू हुआ और और यह कार्यवाही शाम के 5 बजे तक चलती रही, तब तक कई कब्जाधारियों के द्वारा किए गए कब्जे और उनके निर्माण कार्य को ध्वस्त किया जा चुका था। जिसमें चेयरमैन के पति के द्वारा किये गये कब्जे के साथ आधे दर्जन से अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही की जा चुकी थी। दिनभर चली इस कार्यवाही से अन्य जगहों पर कब्जा करने वाले कब्जेदारों में हड़कंप सी मची हुई है।

<a href=https://youtube.com/embed/KJqe7gX8FTI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/KJqe7gX8FTI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
 
बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत में शिकायत के आधार पर कार्यवाही का दौर जारी है, जिसमें सड़क के किनारे लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ  बाबा का बुलडोजर चला। इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र मेंत उपजिला अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम में नायब तहसीलदार चित्रसेन सिंह यादव, अजीत कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आनंद राव, लेखपाल अभय सिंह , लेखपाल विजय शंकर, लेखपाल संजय सिंह के साथ  नगर पंचायत क्षेत्र के अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार, बड़े बाबू शानू मलिक के साथ ही साथ दर्जनों कर्मचारी सम्मिलित थे। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सैयदराजा थाने की फोर्स का तथा एक प्लाटून पीएसी मौके पर तैनात करके अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य कराया गया।

<a href=https://youtube.com/embed/t1f4PNPgfVo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/t1f4PNPgfVo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश संख्या 3139 ST 2024 के अनुपालन में वार्ड नंबर 5 सैयदराजा मौजा कल्याणपुर के आराजी नंबर 345 पानी की जमीन पर इमरान सिद्दीकी द्वारा अस्थाई करकट लगाकर बाउंड्री बना कर अवैध कब्जा किया गया था।  सैयदराजा नगर पंचायत के अंतर्गत मौजा बगहीं कुम्भापुर आराजी संख्या 227 पीडब्ल्यूडी जीटी रोड की भूमि पर लगभग 10 बिस्वा  जमीन में 6 लोगों ने कब्जा किया था, जिसमें चेयरमैन पति विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू कबड्डी, दिलीप नारायण सिंह, दूल्लर देवी, डॉक्टर माथुर सिंह, राजकुमार ,अवधेश कुमार सिंह के निर्माणाधीन अतिक्रमण को गिराया गया।

इसके साथ ही वार्ड नंबर 8 सुभाष नगर में पीडब्ल्यूडी की भूमि लगभग एक बिस्वा जमीन में महेंद्र प्रताप पुत्र नींबू प्रसाद वगैरह के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण टीन शेड बनाया गया था। इसको भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर हर्षिका सिंह की उपस्थिति में राजस्व विभाग की टीम तथा नगर पंचायत सैयदराजा वह पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी के दिलीप चौरसिया की मौजूदगी में हटाने का कार्य किया गया।
 
कहा जा रहा है कि सारी कार्रवाई आगे-आगे चलकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने अपनी आंखों के सामने करवायी, ताकि किसी को शिकायत का मौका न मिले।  आगे-आगे चल रहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह के पीछे-पीछे  बुलडोजर की नजर हर कब्जेदारों की ओर गयी। इस दौरान अतिक्रमण हटाने की टीम कुल 7 घंटे क्षेत्र में कार्यवाही करती रही, जिससे क्षेत्र में हड़कंप सी मची रही।

वहीं इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने बताया कि सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए नए निर्माण पर कार्यवाही की गई है, जिसमें कुल पांच अवैध कब्जाधारियों के कब्जे को हटाने का काम किया गया है। इसके साथ ही साथ दो और अवैध कब्जे को हटाने का कार्य किया गया है। इसके साथ ही साथ 178 अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ मुकदमा की कार्यवाही की जाएगी, क्योंकि यह पूर्व से अवैध कब्जा किए हुए हैं।  इनको भी जल्द से जल्द हटाया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। इसलिए सभी अवैध कब्जाधारियों को अपने अवैध कब्जे को हटा लेने की अपील की जा रही है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ विधिक तरीके से  कार्यवाही करते हुए कब्जा हटाया जाएगा।

इस संबंध में सैयदराजा नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि यह अभियान लोगों की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा गठित टीम के माध्यम से किया गया है और नगर पंचायत केवल इसमें सहयोग के रूप में खड़ा रहा। वहीं अधिशाषी अधिकारी ने नगर पंचायत के नागरिकों से निवेदन किया कि वह अवैध कब्जे को खुद हटा लें ताकि आदर्श नगर पंचायत का एक मॉडल सैयदराजा को बनाया जा सके।

इस संबंध में नायब तहसीलदार सैयद राजा चित्रसेन सिंह यादव ने बताया कि यह लोगों की शिकायतों पर शासन द्वारा निर्धारित कार्यवाही की गई है और सरकारी जमीन पर यदि किसी प्रकार के कब्जे होंगे, तो उसे ऐसे ही हटाने की कार्यवाही की जाएगी।