जेल भेजे गए मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाकर हीरो बनने की कोशिश करने वाले नेता
 

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में घुसकर काला कपड़ा दिखाने और सरकार विरोधी नारा लगाने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
 
 मुख्यमंत्री के काफिले को दिखा रहे थे काला झंडा 
काला झंडा दिखने वाले को पुलिस ने भेजा जेल 
 

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में घुसकर काला कपड़ा दिखाने और सरकार विरोधी नारा लगाने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी अलीनगर इलाके के रहने वाले हैं।

 आपको बता दें कि बुधवार को चंदौली मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब चंदौली मेडिकल कालेज का शिलान्यास करके वापस जनसभा स्थल की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में दो व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री की फ्लीट को रोकने का प्रयास किया और काला कपड़ा दिखा कर चले सरकार विरोधी नारे लगाने लगे।  इस दौरान तैनात पुलिस के जवानों ने कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया और सैयदराजा थाने को सौंप दिया।

सैयदराजा थाने में उनके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 183/2021 धारा 353, 505 (1) B IPC का अभियोग पंजीकृत करते हुए आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और वहां से न्यायिक हिरासत में जिला कारागार वाराणसी के लिए भेज दिया गया है।

 गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त अलीनगर के रहने वाले हैं। एक का नाम रणजीत यादव पुत्र नरसिंह यादव है और दूसरा महेश सोनकर पुत्र राजाराम सुनकर बिछड़ी वार्ड नंबर 5 का रहने वाला है।