चकिया में दूसरा केंद्रीय विद्यालय, यहां फेल हो गयी है डबल इंजन की सरकार, सो रहे सांसदजी
आखिर किसने दबा रखी है दूसरे केन्द्रीय विद्यालय की फाइल
जिले के दोनों चारों सांसद हैं खामोश
दो सालों में पूरी नहीं हो रही दूसरे केंद्रीय विद्यालय की आस
इस सत्र में नहीं मिली है मंजूरी
चंदौली जिले में चकिया के सोनहुल में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर परिसर में वनांचल क्षेत्र में जिले के दूसरे केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। एक अप्रैल से देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक से दसवीं तक प्रवेश की प्रकिया शुरू है। लेकिन पिछड़े वनांचल क्षेत्र के बच्चों की बेहतर और आधुनिक शिक्षा के लिए खुलने वाले विद्यालय के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। अब इसके लिए कौन पहल करेगा, यही मुश्किल है। यह विद्यालय चंदौली संसदीय क्षेत्र में आता नहीं है, इसीलिए डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और अपना दल के राबर्ट्सगंज के सांसद को चंदौली जिले की सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है।
वैसे अगर देखा जाय तो फिलहाल चंदौली जिले की सीमा में भाजपा के 3 विधायक के साथ-साथ 4 सांसद हैं, जिसमें 2 लोकसभा के और 2 राज्यसभा के सांसद हैं, लेकिन कोई भी चंदौली जिले के चकिया इलाके में बनने वाले दूसरे केन्द्रीय विद्यालय को मंजूरी दिलवा कर शुरू कराने में असमर्थ है। ऐसा लगता है कि इस मामले में डबल इंजन की सरकार फेल है।
आपको बता दें कि नक्सल प्रभावित रहे चकिया और नौगढ़ का इलाका अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। दो वर्ष पहले चकिया के सोनहुल में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर की स्थापना की गई। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर की मांग पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जिले के दूसरे केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मंजूरी दे दी थी। लेकिन प्रस्ताव पर केंद्रीय विद्यालय संगठन कमिश्नर की मंजूरी अभी तक नहीं मिली है। आखिर इसके लिए किसको जिम्मेदार ठहराया जाय।
बताते चलें कि पिछले साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में सेंटर में केवी के लिए भवन आदि का निरीक्षण भी किया गया। इसकी रिपोर्ट संगठन आयुक्त को भेज दी गई है। लेकिन वहां से अब तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। जिले में वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के मानसनगर में केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहा है। वहां सीटों की संख्या कक्षा एक में 200 है। जिले में केवी की दूसरी शाखा सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर सोनहुल चकिया में पहली से पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई शुरू कराने की योजना है। शुरू में प्रत्येक कक्षा में 40 बच्चों का प्रवेश ऑफलाइन लिया जाना है। यहां पहले शिक्षा सत्र में 200 बच्चों के प्रवेश की सुविधा होगी।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर के केंद्रीय विद्यालय समन्वयक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में केवी की दूसरी शाखा सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर सोनहुल चकिया में खोलने का प्रस्ताव केंद्रीय विद्यालय संगठन कमिश्नर के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसे अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई।
अधिकारी कर चुके हैं निरीक्षण
केवी की दूसरी शाखा के लिए सीआरपीएफ ने तीन मंजिला बैरक दिया है। पिछले साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में संगठन के पदाधिकारियों ने ग्रुप सेंटर का निरीक्षण किया था। केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त, केवी पीडीडीयू के प्राचार्य केके भारती, केवी संगठन के वरिष्ठ सचिवालय सहायक, सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित कई पदाधिकारी निरीक्षण भी कर चुके हैं।