ADO पंचायत ने सफाईकर्मी को लगवाकर शुरू करायी सफाई, देख लीजिए चंदौली समाचार का असर

एडीओ पंचायत का कहना है कि सफाई सम्बंधित कोई भी शिकायत हमारे पास नहीं आयी थी और ज्यों ही हमें खबरों के द्वारा इसकी   जानकारी मिली हम लोगों ने सफाईकर्मियों को लगा कर तत्काल सफाई कराने का आदेश दिया है।
 

खबर लगते ही जागे बीडीओ व एडीओ साहब

बोले-किसी ने नहीं की थी गंदगी की शिकायत

प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के लिए समर्पित है चहनिया ब्लॉक  

चंदौली जिले के चहनियां विकास खण्ड अन्तर्गत खण्डवारी गांव सभा में प्रमुख बाजार में चहनियां में गंदगी का समाचार सोमवार को ही प्रकाशित हुआ था। इसके बाद आज मंगलवार को सुबह ही एडीओ पंचायत ने सफाईकर्मी को लगवाकर सफाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू करा दिया है।


इसे भी पढ़ें - चहनिया के खण्डवारी गांव में फेल है मोदी-योगी का स्वच्छता अभियान, BDO-प्रमुख जी भी मूदे हैं आंख

बताते चलें कि कल सोमवार की शाम को चन्दौली समाचार ने चहनिया बाजार, खंडवारी गांव व ब्लॉक में प्रकाशित समाचार को पढ़ने के बाद ब्लॉक व पंचायत से जुड़े लोगों में खलबली मच गयी। मामले में एडीओ पंचायत ने संज्ञान में लेते हुए उस पर तत्काल कार्यवाही कर उसका जमीनी हकीकत का जायजा लिया और पूरे बाजार की सफाई करने का निर्देश दिया है।

एडीओ पंचायत का कहना है कि सफाई सम्बंधित कोई भी शिकायत हमारे पास नहीं आयी थी और ज्यों ही हमें खबरों के द्वारा इसकी   जानकारी मिली हम लोगों ने सफाईकर्मियों को लगा कर तत्काल सफाई कराने का आदेश दिया है।

इस बारे में आम लोगों से यह कहना है इस तरह की जहां भी दिक्कत हो सभी लोग हमसे शिकायत कर सकते हैं। भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें। उसकी शिकायत हमसे करें। प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को पूरे ब्लॉक के गांव में जल्द ही सर्वेक्षण करा कर उसे पुनः स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा रहा है। हमारा प्रयास ही सदैव स्वच्छता पर रहा है और आगे भी रहेगा।