25 जुलाई को होगी किसान दिवस एवं सिंचाई बंधु की बैठक
कलेक्ट्रेट में डीएम ने बुलाई है मीटिंग
किसान दिवस एवं सिंचाई बंधु की बैठक में रहेंगे डीएम
इसीलिए एक बार फिर बदली है तारीख
चंदौली जिले में किसानों की समस्याओं को सुनने और उसका समाधान करने के लिए हर माह के तीसरे बुधवार को होने वाली किसान दिवस की बैठक अब एक बार फिर डाल दी गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अब यह बैठक 25 जुलाई को 1 बजे जिलाधिकारी के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिले के उपदेश निदेशक कृषि ने बताया है कि वैसे तो किसान दिवस एवं सिंचाई बंधु की बैठक हर माह के तीसरे बुधवार की तरह इस बार भी 17 जुलाई को आयोजित की जानी थी, लेकिन मोहर्रम के सार्वजनिक अवकाश होने के कारण इसे 20 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन जिले के जिलाधिकारी 20 जुलाई को सरकार द्वारा निर्देशित अन्य जरूरी कार्यों में व्यस्त होने के कारण इस बैठक में प्रतिभाग नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्होंने इस बैठक को 25 जुलाई को करने का निर्देश दिया है। इसलिए अब यह बैठक जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 25 जुलाई को दोपहर बाद 1 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें किसानों की समस्याओं के साथ-साथ सिंचाई संबंधित समस्याओं पर सुनवाई और त्वरित कार्यवाही होगी।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन निर्धारित है। माह जुलाई, 2024 का 'किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु बैठक' तृतीय बुधवार दिनांक 17.07.2024 को आयोजित होनी थी जो कि मुहर्रम के सार्वजनिक अवकाश तथा अन्य अपरिहार्य कारणों से जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार उक्त बैठक का आयोजन दिनांक 25 जुलाई 2024 को अपरान्ह 01.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है।