बचपन की सहेलियों में हुआ प्यार, अब एक साथ रहने को हैं तैयार

दोनों ने समाज और  घर की परवाह किए बिना एक साथ रहने का निर्णय लिया है। दोनों को कई तरीके से समझाने की कोशिश की गयी पर दोनों मानने को राजी नहीं हुयीं।
 

जानिए क्या अंजलि-रानी की प्रेम कहानी

क्यों साथ रहना चाहती हैं दोनों

पुलिस व प्रोबेशन अधिकारी ने खड़ा कर दिया अपना हाथ

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई इलाके में रहने वाली दो लड़कियों ने आपस में इस कदर प्रेम कर लिया कि दोनों के परिवारों पर उनका प्रेम मुसीबत बनकर टूटने लगा। अब इस मामले में मदद करने से पुलिस प्रशासन व प्रोबेशन अधिकारी ने भी मना कर दिया है। जिले में इस तरह के प्रेम प्रसंग का ये अनोखा मामला है।

आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के लोकनाथ की 23 साल की पुत्री अंजली कुमारी और प्यारेलाल की 22 साल की बेटी रानी कुमारी का आपस में प्रेम इस कदर परवान चढ़ गया है कि दोनों के परिवार के लोग परेशान हो गए हैं। दोनों लड़कियों की हरकत ने पूरे परिवार को मुसीबत में डाल दिया है। दोनों बचपन से ही एक दूसरे के साथ रहते, खेलने, आते जाते व पढ़ने के दौरान आकर्षक इस कदर एक दूसरे को साथ रहने को मजबूर कर दिया कि इसका किसी को भी अंदाजा नहीं था।
दोनों ने समाज और  घर की परवाह किए बिना एक साथ रहने का निर्णय लिया है। दोनों को कई तरीके से समझाने की कोशिश की गयी पर दोनों मानने को राजी नहीं हुयीं। इसके बाद परिजनों ने अलीनगर थाने का दरवाजा खटखटाया।  हालांकि पुलिस प्रशासन ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ने हुए इस पर निर्णय देने से इनकार कर दिया।


इसके बाद यह मामला जिला प्रमोशन अधिकारी के यहां पहुंचा,  जहां पर तैनात काउंसलर ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दोनों से बात की। वहीं जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने भी दोनों का बयान दर्ज किया । बयान दर्ज करने के बाद नियमों के अनुसार उन्होंने परिजनों को बताया कि दोनों लड़कियां बालिग हैं और साथ रहना चाहती हैं तो कानून में अधिकार है कि बालिग अपने जिंदगी का निर्णय स्वयं करें। इसमें कोई भी जोर जबरदस्ती नहीं कर सकता है। इसमें कोई और हस्तक्षेप नहीं कर सकता।


 आप लोग इनकी रजामंदी से मना लें तो ठीक होगा, नहीं तो उनके खिलाफ कोई भी अभियोग नहीं बनता है। इतना सुनने के बाद दोनों लड़कियों के परिजन रोने बिलखने लगे और उनको लाख मनाने की कोशिश किया, लेकिन वह दोनों अपने निर्णय पर अडिग रहीं।
इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि उन दोनों ने समलैंगिक विवाह की कोई बात नहीं कही है। वह केवल एक दूसरे के साथ सहयोगी के रूप में रहना चाहती हैं।
चंदौली जनपद में इस तरह का मामला पहले प्रकाश में नहीं आया था। दोनों लड़कियों का निर्णय जहां परिजनों पर मुसीबत खड़ा कर दिया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की घटना चर्चा का विषय बनी हुयी है।