ऐसे हैं चंदौली के आने वाले नए पुलिस कप्तान अमित कुमार, हेमंत कुटियाल गए बलरामपुर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show प्रदेश में विधान परिषद चुनाव का मतदान समाप्त होते ही सरकार ने तीन दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों का तबादला करते हुए 2015 व 2016 बैच के पुलिस अधिकारियों को नयी तैनाती दी गयी है। इसके साथ साथ कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। आप को बता दें कि विधान परिषद चुनाव
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

प्रदेश में विधान परिषद चुनाव का मतदान समाप्त होते ही सरकार ने तीन दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों का तबादला करते हुए 2015 व 2016 बैच के पुलिस अधिकारियों को नयी तैनाती दी गयी है। इसके साथ साथ कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं।

आप को बता दें कि विधान परिषद चुनाव का मतदान समाप्त होते ही यूपी में बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के भी स्थानांतरण हुए। इनमें 43 अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है।

इस दौरान चंदौली जिले के एसपी हेमंत कुटियाल को यहां से हटाकर बलरामपुर जिले में तैनात कर दिया गया है। वहीं अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात अमित कुमार-II को एसपी चंदौली बनाकर एसपी के रूप में पहली पोस्टिंग दी गयी है।


चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल की जगह आने वाले नए पुलिस अधीक्षक 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं । इन्हें बैच में अमित कुमार द्वितीय के नाम से जाना जाता है।

अमित कुमार की चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पहली तैनाती होगी। इसके पहले व एडिशनल डीसीपी ईस्ट के रुप में लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात थे।

आपको बता दें कि 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार द्वितीय मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं।

अमित कुमार ने बैचलर आफ इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री इलेक्ट्रॉनिक और कंप्यूटर साइंस में लेने के बाद एमबीए फाइनेंस में पास आउट किया है। 2015 में बैच में आईपीएस के पद पर सेलेक्ट होने वाले अमित कुमार को 14 जनवरी 2020 में लखनऊ में तैनात किया गया था। तब से वहीं वह एडिशनल डीसीपी ईस्ट के पद पर लखनऊ में तैनात थे। अब उन्हें चंदौली जिले का नया पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में उनकी पहली तैनाती है।