अगर आपने करा रखी है बोरिंग तो पा सकते हैं  कुसुम योजना का लाभ, 540 किसानों को मिलना है सोलर पंप
​​​​​​​

चंदौली जिले के किसानों को कुसुम योजना के तहत दो से 10 हार्स पॉवर के सोलर पंप 60 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाने की योजना जिले में आ गयी है।
 

 कुसुम योजना के तहत 60 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे सोलर पंप

540 किसानों को मिलने वाला है लाभ

आप भी लाभ पाने के लिए जल्दी कराए ऑनलाइन पंजीकरण

इन बातों का रखना होगा ध्यान

 

चंदौली जिले के किसानों को कुसुम योजना के तहत दो से 10 हार्स पॉवर के सोलर पंप 60 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाने की योजना जिले में आ गयी है। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसान के पास बोरिंग होनी चाहिए और उसी के अनुरुप सब्सिडी मिलेगी।

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 540 पंप देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे लेकर तीन महीने में 94 किसानों ने पंजीकरण कराया है। शेष किसानों के पास मौका है कि वे कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इस सम्बन्ध में जिला कृषि उपनिदेशक भीमसेन ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम योजना) के तहत इस वित्त वर्ष में 2 एचपी, 3 एचपी, 5 एचपी, 7.50 एचपी एवं 10 एचपी के सोलर सिंचाई पंप का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। एक से दो लाख रुपये तक के पंप पर किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। 

उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान upagricul- ture.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। बशर्ते 2 एचपी के लिए 4 इंच, 3 एचपी, 5 एचपी लिए 6 इंच, 7.50 एचपी, 10 एचपी के लिए 8 इंच की बोरिंग किसान के पास होनी चाहिए। तभी वह इस योजना का लाभ पा सकते हैं।