जनपद में ममता राजकीय मानसिक विद्यालय की स्थापना के लिए भूमि हुई आवंटित
 

 


चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार जनपद में नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय (आवासीय) की स्थापना हेतु ग्राम धराहरा, परगना बढवल, तहसील सकलडीहा, चंदौली में स्थित आ0न0 634 रकबा 3.080 हे0 में से .300 हे0 जो राजस्व अभिलेख में श्रेणी 5(3) ड़ बंजर भूमि है, को चिन्हित कर आवंटित कर दिया गया है।


इस संबंध में जिला दिव्यांगजन अधिकारी चंदौली ने बताया के उक्त भूमि पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2021- 22 में जनपद चंदौली में एक नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा । 


यह जनपद में मानसिक मंदित दिव्यांग बच्चों के लिए 100 बच्चों हेतु आवासीय सुविधा युक्त विद्यालय होगा जिसमें दिव्यांग बच्चों के रहने के साथ ही उनके प्रशिक्षण एवं शिक्षण का कार्य किया जाएगा।