मुसाखांड बांध लबालब भरा, लतीफशाह बियर से गिर रहा है 4 फिट पानी, प्रकृति का नजारा देखने जुुटने लगे हैं सैलानी 

चंदौली जिला के चकिया क्षेत्र में बीती रात से तेज हवा के साथ शुरू हुए बारिश से मौसम जहां सुहाना हो गया है। वहीं मुसाखांड जैसे विशाल बांध भरकर लबालब हो गया है।
 

लतीफशाह बियर से ओवर फ्लो हो रहा है पानी

देखने के लिए जुटने लगी लोगों की भीड़

पहाड़ी क्षेत्र में बरसात से भर गए बांध

पानी छोड़े जाने से दिखा शानदार नजारा

चंदौली जिला के चकिया क्षेत्र में बीती रात से तेज हवा के साथ शुरू हुए बारिश से मौसम जहां सुहाना हो गया है। वहीं मुसाखांड जैसे विशाल बांध भरकर लबालब हो गया है। बांध के सुरक्षा हेतु सुबह 5 बजे गेट को खोलकर पानी लतीफशाह बांंध में छोड़ा गया है। इस समय मुसाखांड बांंध से 2500 क्यूसेक पानी लतीफशाह बांध में आ रहा है जिससे लतीफशाह बीयर के ऊपर से लगभग 4 फीट पानी गिरने लगा है। 

<a href=https://youtube.com/embed/eCJ2D2uH5gc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/eCJ2D2uH5gc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


आपको बता दें कि प्रकृति का इस मनोरम छटा को देखने के लिए सैलानियों के आने से भीड़ बढ़ने की संभावना भी देखी जा रही है।

बतातें चलें कि बारिश का लगातार क्रम बने रहने से बांध से और पानी छोड़े जाने की संभावना बढ़ती जा रही है। मुसाखांड बांध में पानी रखने की क्षमता 63 घन फुट गई है मगर काफी पुराना और जर्जर हालत को देखते हुए वर्तमान समय में बांध में 55 फिट पानी ही रोका जा रहा है। जिससे बांध को सुरक्षित रखा जा सके। रात से ही जिस तरह से बारिश का क्रम लगातार बना हुआ है उससे बांध में पानी के बढ़ने और उससे पानी लतीफशाह बांध में छोड़े जाने की संभावना बढ़ती जा रही है।

लतीफशाह बीयर के ऊपर से पानी गिरने से चंदौली जिला के निचले भाग में बाढ़ की स्थिति बनने की संभावना बढ़ती जा रही है, वही कर्मनाशा नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। कर्मनाशा नदी के बढ़ने से सवैया महलवार, और शहाबगंज विकासखंड के करईल क्षेत्र एक दर्जन से अधिक गांवों में तबाही मच सकती है, जिससे फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना दिखाई लगा है। प्रशासन भी बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह चौकन्ना दिखाई दे रहा है। 


चकिया सिंचाई विभाग कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है और स्थिति पर बराबर नजर रखी जा रही है।