मधु बिंद के मामले में दोषी लेखपाल पर वीरेन्द्र यादव सस्पेंड, जांच के बाद तत्काल हुई कार्रवाई

लेखपाल वीरेंद्र यादव के सह पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा कर बाउंड्री करने का कार्य किया गया था, जिसके कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।
 

इस मामले में संलिप्त एक दो और लोगों पर गिरेगी गाज

लेखपाल वीरेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

डीएम के पास एसडीएम ने भेजी अपनी जांच रिपोर्ट

चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के बरछा तलपरा गांव की मधु बिंद के मामले में जिलाधिकारी द्वारा दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की जांच के आदेश के बाद एसडीएम पीडीडीयू विराग पांडेय ने कार्रवाई करने की सिफारिश की है, इस जांच रिपोर्ट में दोषी  पाए जाने वाले लेखपाल वीरेन्द्र यादव के ऊपर कार्यवाही की गई है।

 बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल  छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया था, जिस घटना को देखकर अधिकारियों के रोंगटे खड़े हो गए थे। इसके बाद जिलाधिकारी के  निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाही का क्रम जारी हो गया। इसमें एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को हटाने का काम किया। इसके बाद जिला अधिकारी ने इस मामले में संलिप्त अधिकारी व कर्मचारियों  के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही थी।
 
इसी मामले की जांच उपजिलाधिकारी को सौंपी गयी थी। जांच के दौरान लेखपाल वीरेंद्र यादव को दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की गई है और उन्हें निलंबित भी कर दिया है।

 बताया जा रहा था कि लेखपाल वीरेंद्र यादव के सह पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा कर बाउंड्री करने का कार्य किया गया था, जिसके कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है, लेकिन अभी इस मामले में वर्तमान लेखपाल की भी जांच की जा रही है। इसको दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही होना तय है। क्योंकि जिलाधिकारी के एक्शन पर आने के बाद अब उपजिलाधिकारी द्वारा मामले का जांच कर इसमें दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने आख्या जिला अधिकारी को भेजी गई है।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी विराग पांडे ने बताया कि पूरे मामले में लेखपाल वीरेंद्र यादव संलिप्त पाया गया है, जिसे निलंबित कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।