मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी रिपोर्ट लगाता है हल्का लेखपाल, शिकायत हुयी तो खुली पोल
 

 ग्रामीणों ने कहा कि मौके पर उच्च अधिकारी व दूसरे क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो को मौके पर भेजकर जांच करायी जाए तो मामले में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
 

लेखपाल  लगा रहे हैं  फर्जी रिपोर्ट

संपूर्ण समाधान दिवस पर ग्रामीणों ने की शिकायत

प्रार्थना पत्र देकर SDM से की शिकायत

मामले की सही तरीके से जांच कराने की मांग

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर ग्रामीणों ने लेखपाल पर मनमानी करने का आरोप लगाया।  इस दौरान ग्रामीणों ने 8 से 10 बार संपूर्ण समाधान दिवस पर गुहार लगाया है, लेकिन तहसील के कर्मचारी डीएम साहब के आदेश का पलीता लगाए नजर आ रहे हैं।

बता दें पीडीडीयू नगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का फरियादी चक्कर काट रहे हैं लेकिन आशा के अनुरूप न्याय नहीं मिल रहा है। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर चंद्रखा गांव के ग्रामीण एक बार फिर से एसडीएम के सामने अपनी समस्या रखकर अपना दुखड़ा सुनाया। इस दौरान ग्रामीण दरोगा चौहान, सुभाष यादव, सोहन पाल,विपिन, प्रकाश पाल, इंद्रजीत पाल, रोहित यादव, राम आशीष ने बताया कि गांव में खेलकूद मैदान, खाद गड्ढा, व खलिहान के नाम से जमीन आवंटित है। लेकिन मौके पर अतिक्रमणों ने कब्जा कर रखा है। जिससे हम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसके लिए कई बार संपूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस व मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की जाती है। लेकिन हल्का लेखपाल अतिक्रमणों से पैसा लेकर गलत रिपोर्ट लगा देता है, जिससे समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

 ग्रामीणों ने कहा कि मौके पर उच्च अधिकारी व दूसरे क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो को मौके पर भेजकर जांच करायी जाए तो मामले में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। साथ ही लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा।

पूर्व में तलपरा गांव में हुई थी घटना

हालांकि पूर्व में तहसील अंतर्गत तलपरा गांव की एक महिला ने लेखपाल की गलत रिपोर्ट की वजह से डीएम के सामने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया था। इसके बाद भी तहसील के कर्मचारी नहीं जाग रहे हैं। जिलाधिकारी को ऐसे कर्मचारियों पर ध्यान देने की जरूरत है।