इंडियन बैंक लॉकर लूट कांड मजिस्ट्रेट से जांच कराने की मांग, डीएम को महिलाओं ने दिया पत्र
 

बैंक लाकरधारी जिलाधिकारी से इस मामले में पहल करते हुए घटना की मजिस्ट्रेट से जांच करा कर पूरे लूट कांड की सच्चाई जनता के सामने लाने की अपील की है।
 


चंदौली जिले के इंडियन बैंक लॉकर लूट कांड में प्रभावित महिलाओं ने एक बार फिर चंदौली जिले के जिलाधिकारी ईशा दुहन से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई है तथा मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराकर सच्चाई उजागर करने की अपील की है।

लॉकरधारी महिलाओं ने जिलाधिकारी को यह बताया कि जब मामला स्थाई लोक अदालत में निपटारे की स्थिति में पहुंचा तो बैंक वाले जानबूझकर इस मामले को हाईकोर्ट में घसीट ले गए हैं। बैंक प्रबंधन हम पीड़ित लॉकरधारियों को परेशान करके इस मामले को लंबे समय तक खींचना चाहता है। इसलिए बैंक लाकरधारी जिलाधिकारी से इस मामले में पहल करते हुए घटना की मजिस्ट्रेट से जांच करा कर पूरे लूट कांड की सच्चाई जनता के सामने लाने की अपील की है।

 जिलाधिकारी ने कहा है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात करेंगी और जरूरत पड़ी तो इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच कराएंगी, ताकि पीड़ित महिलाओं की मदद हो सके।