लोकसभा के चुनाव की तैयारी, क्लस्टर मीटिंग ले रहे हैं अनुराग ठाकुर
गाजीपुर और चंदौली संसदीय क्षेत्र के कलस्टर मीटिंग
चंदौली जिला मुख्यालय पर हो रही मीटिंग
सांसद व स्थानीय विधायकों के साथ पदाधिकारी हैं शामिल
चंदौली जिले में लोकसभा की चुनावी तैयारी के लिए कुछ केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गाजीपुर और चंदौली संसदीय क्षेत्र के कलस्टर मीटिंग में शिरकत की। दोनों जिलों की चुनावी तैयारियों के लिए अनुराग ठाकुर को यह जिम्मेदारी पार्टी के द्वारा सौंपी गयी है।
बताया जा रहा है कि गाजीपुर और चंदौली संसदीय क्षेत्र के नेताओं की कलस्टर मीटिंग में भाग लेने के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर चंदौली जिला मुख्यालय स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचे हैं, जहां पर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। क्लस्टर मीटिंग में वह पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।
जानकारी में बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, जिले की नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद साधना सिंह, के अलावा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव के अलावा जिला अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी में शामिल हैं।