हर बूथ पर लगेगी महिला कर्मचारी की ड्यूटी, लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैयारी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंताजर
पूरी तरह तैयार है चंदौली जिला प्रशासन
जानिए कैसी है बूथों की तैयारी
चंदौली जिले में चुनावी तैयारियां शुरू हो गयीं हैं। जिला प्रशासन अपनी ओर से तैयारियों को अमली जामा पहनाने की कोशिशें तेज की हैं। हालांकि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा अभी तक नहीं की है, लेकिन जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। चुनाव के लिए मतदान केंद्रों को भी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। साथ ही मतदान केंद्रों पर कार्मिकों की तैनाती की तैयारी शुरु कर दी गई है।
इसके लिए जिले के सभी विभागों में तैनात कर्मचारियों का ब्योरा एनआईसी के पोर्टल पर फीड कराकर फ्रीज कर दिया गया है। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक महिला कर्मचारी की भी तैनाती की जाएगी, साथ ही चुनाव से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इसके संबंध सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें, ताकि जैसे ही आयोग के निर्देश आए उसे पर अमल किया जा सके।
जनपद में चार विधानसभाएं हैं, जिसमें मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा के साथ चकिया (सुरक्षित) है। विधानसभाओं में तीन विधानसभाएं चंदौली सांसदीय लोकसभा के दायरे में आती हैं, वहीं दो विधानसभाएं शिवपुर व अजगरा भी इसमें शामिल है। जनपद की विधानसभा सीटों के लिए 1541 बूथ बनाए गए हैं, जहां पर कर्मचारियों की भी तैनाती का काम भी लगभग पूर्ण हो चुका है। लगभग 8500 कर्मचारी इस कार्य के लिए लगाए गए हैं। यही नहीं चार की टीमें बनाई गई हैं, जिसमें एक महिला को शामिल किया गया है। सभी बूथों पर एक महिला कर्मचारी की तैनाती अनिवार्य है।
वहीं चंदौली लोकसभा के लिए दो विधानसभा वाराणसी के शिवपुर, अजगरा शामिल हैं। उन विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों वाराणसी से ही रवाना होंगी। अधिकारियों को माने तो जनपद के चारों विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव के लिए पूरी कर ली गई है। तीन विधानसभा चंदौली संसदीय क्षेत्र में और एक विधानसभा राबर्टसगंज संसदीय क्षेत्र में आती है। चंदौली में सकलडीहा मुगलसराय, सैयदराजा और चकिया राबर्टसगंज में शामिल है।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में अगर 1541 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया और लगभग 8500 हजार कर्मचारियों की तैनाती की गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।