मियां-बीबी राजी-तो नहीं चाहिए पापा व काजी, मुगलसराय पुलिस ने थाने में कराई शादी
कुछ ऐसी है जाहिद खान और रोजी बानो की प्रेम कहानी
प्रेम के पहरे को तोड़ कर भागे
फिर पुलिस की देख रेख में हो गया जयमाल
ऐसे सफल हुयी 4 साल से चली आ रही प्रेम कहानी
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली में बुधवार को एक नजारा देखने को मिला। जब चार साल एक ही गांव में चले आ रहे एक प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करने के लिए राजी हो गए। लेकिन दोनों परिवार वालों ने कोतवाली के जयमाला में शिरकत नहीं हुए।
आपको बता दें कि पुलिस केवल लड़ाई झगड़ा और कानून व्यवस्था के ही मामले नहीं सुलाझाती है, बल्कि प्रेम प्रसंग के मामले में भी पुलिस की पंचायत का भी काम कर जाती है। कुछ ऐसा ही मामला मुगलसराय कोतवाली में बुधवार को देखने को मिला जब चार साल एक ही गांव में चले आ रहे एक प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करने के लिए राजी हो गए। बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर क्षेत्र के गोपालपुर निवासी जाहिद खान और रोजी बानो का पिछले चार वर्षों से एक ही गांव में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई तो घर वालों ने उनकी बात को सिरे से खारिज कर दिया और पाबंदियां भी लगा दी। वहीं कुछ दिन पहले दोनों घर छोड़कर भाग गए। 29 अक्टूबर को युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन बुधवार को जाहिद व रोजी बानो मुगलसराय कोतवाली पहुंचे और पुलिस को अपनी समस्या बता दी।
वहीं पुलिस ने दोनों की बात सुनी और उनके परिजनों को सूचना दी। लेकिन परिजन थाने में नहीं आए। क्योंकि दोनों के घर परिवार वाले उनके विवाह के लिए राजी नहीं थे। जब पुलिस ने दोनों को बालिक देखा तो थाने में ही दोनों की शादी करवा दी। जाहिद और रोजी बानो ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और बाद में कोर्ट मैरिज करने की भी बात कही।
इस दौरान मुगलसराय कोतवाली की पुलिस ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही घर परिवार वालों को संदेश दे दिया कि बालिग जोड़े के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकती है। जब लड़का-लड़की राजी हैं तो दोनों की शादी करवा देनी चाहिए।