चंदौलीवासियों की एक और मांग हुयी पूरी, अब चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर रुकेगी महाबोधि एक्सप्रेस
 

रेल मंत्रालय ने इस ठहराव को मंजूरी दे दी है, जिससे चंदौली और आसपास के इलाकों के यात्रियों को दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों की यात्रा में काफी सुविधा होगी।
 

चंदौली मझवार स्टेशन पर फिर रुकेगी दिल्ली जाने वाली ट्रेन

महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव को मिली मंजूरी

सांसद साधना सिंह की पहल रंग लाई

मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का जताया आभार

चंदौली जिले के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। गया-नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रतिष्ठित महाबोधि एक्सप्रेस (12397/12398) अब चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। रेल मंत्रालय ने इस ठहराव को मंजूरी दे दी है, जिससे चंदौली और आसपास के इलाकों के यात्रियों को दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों की यात्रा में काफी सुविधा होगी।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/zBlu9go_r_8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/zBlu9go_r_8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

राज्यसभा सांसद साधना सिंह के प्रयासों का नतीजा
राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने इस उपलब्धि को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सांसद बनने के तुरंत बाद उन्होंने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने 24 जुलाई 2024 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी।

सांसद सिंह ने सिर्फ पत्र लिखकर ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री से मुलाकात कर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने संसद की रेलवे स्थायी समिति की बैठकों में भी इस विषय को जोरदार तरीके से रखा। उनके लगातार प्रयासों और जनभावनाओं के सम्मान में, रेल मंत्रालय ने इस महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव चंदौली मझवार में स्वीकृत कर दिया।

संसद और समिति में उठाया मुद्दा
बताते चलें कि सांसद साधना सिंह ने रेलवे स्थायी समिति की बैठकों में भी इस विषय को बार-बार उठाया। उन्होंने कहा कि चंदौली मझवार और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को दिल्ली, गया और अन्य बड़े शहरों के लिए कनेक्टिविटी की लंबे समय से आवश्यकता थी। लगातार प्रयासों और जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए रेल मंत्री ने अंततः इस ठहराव को स्वीकृत कर दिया।

प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का जताया आभार
ठहराव स्वीकृत होने पर सांसद साधना सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह ठहराव जिले के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा और लोगों की यात्रा न सिर्फ सुविधाजनक होगी, बल्कि जिले की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।