गंगा कटान से खत्म हो गया है सुल्तानेपुर गांव का अस्तित्व, सकूराबाद में मिला है नया ठिकाना

गंगा कटान से पीड़ित लोगों का दर्द बांटने तथा इस दर्द को दूर कैसे किया जाए इस विषय को लेकर आपके बीच मौजूद हूं। कहा कि गंगा कटान से रोकने के लिए सत्ता पक्ष ने उनके खिलाफ षड्यंत्र किए और सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया।
 

समाजवादी नेता की गंगा कटान मुक्ति यात्रा का आखिरी दिन

लोगों की दुर्दशा देखकर इमोशनल हुए मनोज

विस्थापित लोगों का बांटा दुखदर्द

 

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता गंगा कटान मुक्ति यात्रा लेकर मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में दाखिल हुए। इस दौरान उन्होंने गंगा कटान पीड़ितों के दर्द को जाना और उनके आंसू पोंछने की कोशिश की। लोगों की दुर्दशा और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता पर जमकर बरसे और गंगा कटान की समस्या के समाधान तक संघर्ष जारी रखने का आश्वासन दिया।

<a href=https://youtube.com/embed/TUini5shh8o?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/TUini5shh8o/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

खत्म हो गया है अस्तित्व
इस दौरान सपा नेता ने सुल्तानेपुर गांव की दास्ता को सुनकर मर्माहत हो उठे। उन्होंने कहा कि गंगा कटान में सुल्तानेपुर गांव का अस्तित्व ही मिट गया। यहां खेत गए, घर गया और पूरा गांव की गंगा में समा गया। जिस कारण खेती करने वाला किसान मजदूर हो गया। लोग पलायन करने को विवश हो गए। यहां के बाशिंदे कुछ सकूराबाद में अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं तो अधिकांश ने नई बस्ती बसा ली है। गंगा कटान का इससे भयावह तस्वीर जनपद में और कहीं देखने को नहीं मिल सकती।

सकलडीहा विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हालात यह है कि भाजपा सरकार में डबल इंजन आपस में टकरा रहे हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिस तरह सरकार ने सुविधाओं के मामले में सकलडीहा विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार किया कुछ ऐसी ही तस्वीर मुगलसराय विधानसभा की है। यहां के विधायक मंच से  अपने सम्मान के लिए लड़ने हुए चर्चित हुए थे, लेकिन यदि वह जनहित के मुद्दे पर अपनी पार्टी व सरकार से लड़ते तो जनता आज उनकी जय-जय कर रही होती। उनकी विधानसभा में सड़कों की ऐसी दशा न होती। कहा कि मैं मोदी-योगी की नहीं, बल्कि स्थानीय सांसद व विधायक और उनके कामकाज की बात करने आपके बीच आया हूं, जिनके लापरवाह रवैए और सरकारी कार्यालयों में पैरवी न करने के कारण एक महीने का काम 3 महीने में भी पूरा नहीं हो रहा है।

राष्ट्रपति से मुलाकात कर मांगूंगा मदद
गंगा कटान से पीड़ित लोगों का दर्द बांटने तथा इस दर्द को दूर कैसे किया जाए इस विषय को लेकर आपके बीच मौजूद हूं। कहा कि गंगा कटान से रोकने के लिए सत्ता पक्ष ने उनके खिलाफ षड्यंत्र किए और सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया। बावजूद इसके आज यात्रा अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है।

कहा कि गंगा कटान के मुद्दे पर डीएम, सीएम से लगायत राष्ट्रपति से मुलाकात कर चंदौली में गंगा कटान से हुए नुकसान को उठाने का काम होगा। सपा नेता योगेंद्र यादव चकरू ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों, नौजवानों के हक में संघर्ष करने का काम किया है और आज गंगा कटान से लोगों को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से जनता आए हैं ताकि उनके दर्द को बांटा जा सके। कहा कि जन-जन की आवाज को मजबूती के साथ जिला प्रशासन व शासन तक पहुंचाकर समस्या का निराकरण का प्रयास होगा। पीड़ित ग्रामीणों को जमीन के बदले जमीन, मुआवजा व मकान दिलाने की मांग के साथ यात्रा सम्पन्न होने जा रही है, लेकिन यह लड़ाई यहीं स्थगित नहीं होगी। इसके दूसरे माध्यमों से अनवरत आगे बढ़ाया जाएगा।

इसमें जो लोग साथ देने आएंगे, उनका दिल से सम्मान करूंगा और जो पर्दे के पीछे सहयोग करेंगे उनका भी आभार जताउंगा, लेकिन जो केवल मूकदर्शक बने रहेंगे और दूसरे की कमियां गिनाएंगे तो उनके खिलाफ न चाहते हुए बोलना मजबूरी हो जाएगी। जनता ने जिनको वोट देकर संसद व विधानसभा में भेजा है, उनकी भी इन मुद्दों पर बोलने व काम करने की जिम्मेदारी है।