झूठा आश्वासन देकर गए डीएम, 2 कार्यकाल से इंतजार करा रहे हैं विधायकजी

पिछले दिनों जिलाधिकारी चंदौली भी अमड़ा विद्युत उपकेंद्र के दौरे पर आए थे उस वक्त उनके द्वारा जल्द ही क्षेत्रीय लोगों को अमड़ा विद्युत उपकेंद्र 132 केवी करने का भरोसा दिया गया था।
 

मनोज सिंह डब्लू की डीएम साहब को नसीहत

अपनी बात को याद रखिए डीएम साहब

विधायक सुशील सिंह को जोर लगाने की दी सलाह

कब तक 132 केवी उपकेंद्र में अपग्रेड होगा अमड़ा

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू बुधवार को अमड़ा विद्युत उपकेंद्र के दौरे पर जाकर भाजपा सरकार के अफसरों व विधायक को घेरने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने उपकेंद्र पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या को लेकर जवाब-तलब किया। इस पर अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल उपकेंद्र पर ही बिजली नहीं है। कहा कि जब तक अमड़ा को 132 केवी उपकेंद्र में अपग्रेड नहीं किया जाता, तब तक यहां बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान होना संभव नहीं है। इस पर मनोज सिंह डब्लू ने सैयदराजा विधायक के साथ जिलाधिकारी चंदौली पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि सैयदराजा के विधायक पिछले दो कार्यकाल से अमड़ा विद्युत उपकेंद्र को 132 कराने का वादा स्थानीय किसानों व ग्रामीणों से करते चले आ रहे हैं। उनके यह वादे झूठे और खोखले हैं यही वजह है कि आज तक अमड़ा विद्युत उपकेंद्र 132 केवी में उच्चीकृत नहीं हो सका। कहा कि पिछले दिनों जिलाधिकारी चंदौली भी अमड़ा विद्युत उपकेंद्र के दौरे पर आए थे उस वक्त उनके द्वारा जल्द ही क्षेत्रीय लोगों को अमड़ा विद्युत उपकेंद्र 132 केवी करने का भरोसा दिया गया था, लेकिन उनके भी भरोसे का दम निकलता नजर आ रहा है।

allowfullscreen

सपा नेता ने कहा कि धान की रोपाई का वक्त चल रहा है और क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि बिजली बार-बार ट्रिप हो रही है। इतना ही नहीं बिजली होने पर भी लो-वोल्टेज के कारण किसानों के मोटर नहीं चल पा रहे हैं। बताया कि क्षेत्रीय किसानों द्वारा लगातार इस बात की शिकायत की जा रही है, जिसे संज्ञान में लेकर अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर व्याप्त इस समस्या के समाधान को लेकर उपकेंद्र पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की गई।

साथ ही कहा कि सैयदराजा विधायक यदि इस विषय पर थोड़ा प्रयास कर दें तो अमड़ा उपकेंद्र का कायाकल्प होने के साथ ही किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं जिलाधिकारी को भी अमड़ा विद्युत उपकेंद्र 132 केवी के शिलान्यास कर किसानों को राहत देने की प्रयास करना चाहिए।