ड्रेन की सफाई के लिए भीख मांग रहे हैं मनोज सिंह डब्लू, देख लीजिए वीडियो

मनोज सिंह ने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वह कमालपुर, धानापुर और अन्य बाजारों में जाकर भीख मांगकर भी इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।
 

किसानों की फसल बचाने के लिए भीख मांगने की आई नौबत

चंदौली में सपा के पूर्व विधायक ने उठाया अनोखा कदम

जनता से ड्रेन की सफाई के लिए जुटाया चंदा

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह 'डब्लू' ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य है किसानों की हजारों हेक्टेयर धान की फसल को जलभराव से बचाना। वर्षों से उपेक्षित पड़ी एक ट्रेन (नाला) की सफाई के लिए उन्होंने दिन बाजार में घूम-घूमकर चंदा इकट्ठा किया। इस अभियान में स्थानीय व्यापारी और छोटे दुकानदारों ने दिल खोलकर सहयोग दिया, जिससे पहले ही दिन ₹8221 की राशि एकत्रित की गई।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/ugPrePKZsO8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ugPrePKZsO8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सरकारी उदासीनता के बीच जनसहयोग की मिसाल
पूर्व विधायक ने बताया कि यह ट्रेन पिछले कई वर्षों से साफ नहीं हुई है, जिससे आसपास के खेतों में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। बंदी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सफाई कार्य तभी संभव है जब सरकार से बजट प्राप्त हो, लेकिन फिलहाल विभाग को कोई धनराशि नहीं मिली है। ऐसे में किसानों ने स्वयं चंदा इकट्ठा कर सफाई का बीड़ा उठाया है।

मनोज सिंह डब्लू ने इस जनसहयोग को आगे बढ़ाते हुए जेसीबी मशीन की व्यवस्था के लिए धन जुटाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि यह सफाई अभियान घोषणा गांव से शुरू होकर इकट्ठा गांव तक जाएगा, जिससे लगभग 15,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को जलभराव से बचाया जा सकेगा।

किसानों की पहल को मिला जनसमर्थन
पूर्व विधायक ने चंदौली समाचार से बातचीत में कहा कि जनपद में भामाशाहों की कमी नहीं है। यदि उन्हें भरोसेमंद नेतृत्व मिले तो लोग सामाजिक कार्यों में खुलकर सहयोग करते हैं। उन्होंने गांधी जी और सुभाष चंद्र बोस के सिद्धांतों का हवाला देते हुए कहा कि जनता की भागीदारी से ही सरकारी तंत्र को जागरूक किया जा सकता है।

मनोज सिंह ने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वह कमालपुर, धानापुर और अन्य बाजारों में जाकर भीख मांगकर भी इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास करेंगे। उनका मानना है कि यह ड्रेन घोसवां, धीना, सिकठा और आसपास के इलाकों से होकर वीर बहुरिया नदी में गिरती है। यदि इसकी सफाई हो जाए तो आसपास के गांवों में अनावश्यक जलभराव की समस्या समाप्त हो सकती है और किसान अपनी फसल को सुरक्षित रख सकते हैं।

 ₹50,000 से ₹60,000 का खर्च
इस सफाई अभियान में अनुमानित खर्च ₹50,000 से ₹60,000 तक बताया गया है। मनोज सिंह डब्लू ने जनता से अपील की है कि वे इस नेक कार्य में सहयोग करें ताकि किसानों की मेहनत और फसल दोनों को बचाया जा सके।