मनोज सिंह डब्लू बोले- हार देखकर नौटंकी कर रहे हैं भाजपा के नेता, धरना देकर बना रहे हैं बहाना

सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपाई हार की डर से विधायक के साथ धरने पर बैठ गए हैं।
 

विधायक सहित भाजपा के नेताओं को दिख रही है हार

हार का अभी से खोजने लगे हैं बहाना

अब मतगणना के बाद क्लीयर होगी तस्वीर

भाजपाइयों को करना होगा थोड़ा और इंतजार

चंदौली जिले में सैयदराजा नगर पंचायत का चुनाव भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। दोनों राजनीतिक दल किसी भी तरीके से इस चुनाव को जीत कर इस बात का संदेश देना चाहते हैं कि उनके इलाके में उनकी पार्टी की स्थिति अन्य जगहों से काफी बेहतर है, लेकिन मतदान खत्म होने के बाद जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेता पुलिस पर मतदान करने से मतदाताओं को रोकने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया है और थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग की है, उससे भाजपा नेताओं के अंदर डर का माहौल देखा जा रहा है।

दिनभर चले चुनावी उठापटक के बाद आखिरी दौर में हार जीत के लिए दोनों ओर से तमाम तरह के कथकंडे अपनाए गए और यह माना जा रहा है कि चुनाव में जीत को लेकर भाजपा के अंदर थोड़ा बहुत संदेह बैठ गया है। इसीलिए मतदान रोकने के नाम पर हार का ठीकरा पुलिस पर फोड़ने की तैयारी की जा रही है।

 सपा के नेता व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपाई हार की डर से विधायक के साथ धरने पर बैठ गए हैं ताकि जिला प्रशासन पर हार का ठीकरा फोड़ दिया जाए। वहीं उनका दावा है कि सपा साढ़े 3 हजार से अधिक वोट पाकर जीत हासिल करेगी। वहीं भाजपा 2500 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रह सकती। वहीं 2000 वोट पाकर कंघी वाला प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहेगा। जबकि अन्य प्रत्याशी 800 से 1000 के बीच में सिमट जाएंगे।

अब देखना है कि सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का दावा कितना खरा उतरता है और भाजपा को मतगणना के बाद जश्न मनाने का मौका मिलता है या नहीं।