धरांव गांव के नेत्रहीन दिव्यांग का काट दिया है राशन कार्ड, अब मनोज सिंह जेब से देंगे राशन का पैसा

धानापुर विकास खंड के धरांव गांव के रहने वाले रमेश नाम के सूरदास का राशन कार्ड कटने के बाद कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया है। इसकी वजह से वह दाने दाने को मोहताज हो रहा है।
 

मनोज सिंह ने उठाया मदद करने का बीड़ा

अधिकारियों और कोटेदार की करतूत से कटा कार्ड

धरांव गांव के रहने वाले सूरदास रमेश

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने एक नेत्रहीन दिव्यांग की मदद करने का बीड़ा उठाया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों और कोटेदार की मिलीभगत से दोनों आंखों के एक सूरदास राशन कार्ड काट दिया गया है, जिसके बाद से बाद से वह दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं।

वोट की राजनीति के चक्कर में राशन कार्ड काटने की जानकारी मनोज कुमार सिंह डब्लू को हुई तो उन्होंने गांव में पहुंचकर पीड़ित की मदद करने का बीड़ा उठाया और कहा कि जब तक उनका राशन कार्ड बनवा नहीं लेंगे तब तक उसकी आर्थिक मदद करते रहेंगे और हर महीने खाद्यान्न खरीदने की धनराशि उसके खाते में व्यक्तिगत रूप से देंगे।


धानापुर विकास खंड के धरांव गांव के रहने वाले रमेश नाम के सूरदास का राशन कार्ड कटने के बाद कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया है। इसकी वजह से वह दाने दाने को मोहताज हो रहा है।


 सपा नेता ने जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के संवेदनशीलता पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर एक नेत्रहीन का राशन कार्ड बिना उचित कारण बताए काट दिया गया है तो बाकी लोगों का अंदाजा अपने आप लगाया जा सकता है। हालांकि इस मामले को उन्होंने जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी के संज्ञान में लाने की बात कही है, ताकि इस नेत्रहीन दिव्यांग की मदद की जा सके और उसका राशन कार्ड बनवाकर उसको राशन की योजना का लाभ दिलाया जा सके।