सैयदराजा के मनराजपुर प्रकरण में CJM का DGP को निर्देश, 15-15 दिन में पेश करें प्रगति रिपोर्ट
​​​​​​​

चंदौली जिले के चर्चित और दो साल पुराने सैयदराजा थाना इलाके के  मनराजपुर प्रकरण की जांच में देरी पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने नाराजगी जताई है और कहा है कि विवेचना निष्पक्ष रूप से नहीं हो रही है।
 

चंदौली जिले की अदालत का सख्त रुख

कहा- निष्पक्ष रूप से नहीं हो रही विवेचना

जान बूझकर देरी कर रही है पुलिस

अब डीजीपी की निगरानी में होगी जांच

15-15 दिन में देनी होगी प्रगति रिपोर्ट 

 

चंदौली जिले के चर्चित और दो साल पुराने सैयदराजा थाना इलाके के  मनराजपुर प्रकरण की जांच में देरी पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने नाराजगी जताई है और कहा है कि विवेचना निष्पक्ष रूप से नहीं हो रही है। मामले में पुलिस जान बूझकर देरी कर रही है। साथ ही डीपीजी को पत्र भेजकर चंदौली पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच अपनी निगरानी में कराने और 15-15 दिन में प्रगति रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कहा कि सैयदराजा थाने में दर्ज मुकदमे में विवेचक लक्ष्मण मिश्रा की आख्या प्राप्त हुई है।मनराजपुर के चर्चित मामले में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूरी कर अंतिम प्रगति आख्या प्रस्तुत की जानी थी, जो 22 जुलाई 2024 से मुख्यालय स्तर पर लंबित है।

इस पर कोर्ट ने कहा कि सभी अभियुक्तगण पुलिसकर्मी हैं और प्रकरण दो साल से अधिक समय से लंबित है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विवेचना निष्पक्ष रूप से नहीं हो रही है। पुलिस जान बूझकर विवेचना में देरी कर रही है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अपनी निगरानी में विवेचना कराने के साथ 15-15 दिन में इसकी प्रगति रिपोर्ट अदालत में पेश करना सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। 

2022 में हुआ था मनराजपुर हत्याकांड


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना के मनराजपुर गांव में एक मई 2022 को जिला बदर हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव के घर में पुलिस ने दबिश दी थी। कार्रवाई के दौरान कन्हैया की बड़ी बेटी निशा की मौत हो गई थी। कन्हैया यादव ने पुलिस पर बेटी को पीट पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था। इसके बाद कई दिनों तक धरना प्रदर्शन हुए थे।

मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत कई बड़े नेता मनराजपुर पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। घटना की प्रत्यक्षदर्शी और निशा की छोटी बहन गुंजा ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया था।