कई नेताओं ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी, लोकसभा चुनाव की तैयारी में सपा नेता
 

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर शनिवार का दिन काफी गहमागहमी वाला रहा। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी तैयारी को तेज करते दिखाई दी।
 

सुभासपा व भाजपा के नेता गए सपा में

 शनिवार को कई नेताओं ने ज्वाइन की पार्टी

 प्रभु नारायण सिंह यादव और अतहर जमाल लारी ने दिलायी सदस्यता

 

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर शनिवार का दिन काफी गहमागहमी वाला रहा। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी तैयारी को तेज करते दिखाई दी। इस दौरान लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर विभिन्न वर्गों, जातियों और संप्रदायों को एकजुट करने का संदेश देने की कोशिश की जा रही है, ताकि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिला सकें।

 समाजवादी पार्टी के नेता अतहर जमाल लारी और सकलडीहा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के साथ सपा के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर की मौजूदगी में चंदौली जनपद के लगभग दर्जन लोगों ने समाजवादी पार्टी के सदस्यता ग्रहण की इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारती समाज पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी साथियों की वजह से सपा का कुनबा और मजबूत होगा।

 सपा विधायक ने कहा कि लोकसभा 2024 का शंखनाद कभी भी हो सकता है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की जरूरत है। सपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनहित के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए राम मंदिर का मामला एक बार फिर से उठा रही है। चुनाव के पहले आधे अधूरे राम मंदिर का उद्घाटन भी हो रहा है। आधे अधूरे मंदिर के निर्माण का सनातन धर्म में कोई प्राविधान नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा नेता अपने स्वार्थ और राजनीतिक लाभ के लिए धर्मगुरुओं और शंकराचार्य को नाराज करके राम मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं।

 सपा नेता ने यह भी कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है। रोजगार के मौके खत्म हो रहे हैं। किसानों के लिए खाद की बोरियां नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में किसानों के साथ-साथ युवाओं में सरकार के प्रति काफी नाराजगी है। 

इस मौके पर मौजूद सपा नेता अतहर जमाल लारी ने कहा कि प्रदेश में जातिवादी सरकार चल रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जाति और वर्ग विशेश के लोग अराजकता और अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन योगी सरकार उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। योगी सरकार पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों के घरों पर बुलडोजर चलाने का काम करती है और उनसे राजनीतिक बदला ले रही है।

 इस मौके पर वैस अहमद सिद्दीकी, कैफ जमाल, शाहनवाज अहमद, रियाज अहमद, अम्मार रजा,  शादाब सिद्दीकी, शेर सिंह, जावेद अहमद, चंद्रमा राजभर, मनोज राजभर, बिंदू राजभर, रंजीत राजभर सहित तमाम लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता की ली।