हाईस्कूल की परीक्षा में 1809 तो इंटर में 441 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, संस्कृत के भी 69 छात्र रहे गायब

हर दिन हजारों छात्र-छात्राएं छोड़ रहीं परीक्षाएं
संस्कृत बोर्ड के प्रथम पाली की परीक्षा में 69 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
नकलविहीन परीक्षा पर जोर देने का दिख रहा असर
चंदौली जिले में हो रहे यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रतिदिन छात्रों द्वारा परीक्षा छोड़ने का दौर जारी है, जिसके दौरान हाई स्कूल के 1809 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए तथा इंटर के परीक्षा में 441 अनुपस्थित रहे। साथ ही जनपद में हो रही उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की प्रथम पाली की परीक्षा में 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
बता दें कि शासन के मंशा के जिला प्रशासन द्वारा लगातार परीक्षा को नकल विहीन करने के क्रम में अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों के भ्रमण तथा सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग का दौर जारी है। वहीं दूसरी तरफ परीक्षार्थियों द्वारा नकल न मिलने तथा पेपर हल करने में और सुविधा को देखते हुए लगातार परीक्षा छोड़ने का क्रम भी जारी है ।
प्रथम पाली की परीक्षा में हाई स्कूल के गणित विषय की परीक्षा में कुल संस्थागत बालको की संख्या 15,560 थी, जिनमें से 1542 बच्चे अनुपस्थित पाए गए । वहीं पंजीकृत छात्राओं की संख्या 6623 थीं, जिनमें से 265 छात्राएं अनुपस्थित पाई गईं । सुबह की पाली में ऑटोमोबाइल्स रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन के विषय में इंटर की परीक्षा में कुल 90 छात्राएं पंजीकृत थीं, जिसमें दो छात्राएं अनुपस्थित पाई गईं तथा 18 छात्र पंजीकृत थे. जिनमें सभी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही साथ दूसरी पाली की परीक्षा प्रारंभ हुई, जिसमें इंटर की नागरिक शास्त्र की परीक्षा थी, जिसमें कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 7086 थे। इसमें से 439 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही साथ दूसरी ही पाली में हाई स्कूल में ऑटोमोबाइल्स तथा वाणिज्य की परीक्षा थी, जिसमें ऑटोमोबाइल्स में कुल 15 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 14 उपस्थित पाए गए और एक अनुपस्थित रहा। वाणिज्य विषय की परीक्षा में 29 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 28 उपस्थित रहे और एक अनुपस्थित पाया गया ।
वहीं जिले में उत्तर प्रदेश मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय के हिंदी की परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 172 थी, जिसमें 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष 11 हिन्दी की परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 149 थी, जिसमें 23 छात्र अनुपस्थित मिले। दूसरी पाली की परीक्षा में उत्तर मध्य द्वितीय वर्ष 12 हिंदी में कुल 88 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 82 छात्र उपस्थित रहे। 6 छात्र अनुपस्थित पाए गए।
वहीं शांतिपूर्ण तरीके से सभी परीक्षाएं संपन्न हुईं। कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई।