शुरू हो गया है शादी-विवाह का सीजन, इन तारीखों में हर तरफ गूंजेगी बैंड बाजे और बारात की आवाज

नवंबर और दिसंबर में शुभ मूहुर्त पर शादियां और मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसे लेकर लान, बैंक्वेट हाल और होटलों में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
 

नवंबर और दिसंबर में है विवाह के 17 लग्न

जिले के होटलों और मैरिज लॉन में होने लगी तैयारी

विवाह के फंक्शन के लिए हो रही है फटाफट बुकिंग

चंदौली जिले में त्योहारों का सीजन खत्म होते ही शादी-विवाह के लग्न चालू हो गए। नवंबर व दिसंबर के दो माह में 17 विवाह के लग्न है। जिसमें नगर व गांव मिलाकर पांच सौ से अधिक घरों में शहनाई बजेगी।

आपको बता दें कि बैंड, बाजा व बारात का दौर चालू हो गया है। शादी-विवाह के सीजन में जनपद में एक दर्जन से अधिक होटल व सौ से अधिक मैरिज लान की बुकिंग हो चुकी है। हालांकि दूल्हा-दुल्हन की पहली पसंद बना पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के होटल, मैरेज लान व बैंक्वेट हैं। नगर से लेकर गांवों तक इवेंट प्लानर फैल गए हैं। ये लोग शादियों में दूल्हा-दुल्हन की ब्राइडल इंट्री, वरमाल स्टेज पर गंगा आरती, राधा कृष्ण की झांकी आदि प्रोग्राम कराते हैं। इसके अतिरिक्त खानों के लिए अव आयोजकों के पास पैकेज हो गए हैं। एक सामान्य शादी में 12 से 15 लाख तक खर्च हो रहे हैं। अगले हफ्ते देवोत्थान एकादशी के बाद से वैवाहिक लग्न की शुरूआत होगी।

नवंबर और दिसंबर में शुभ मूहुर्त पर शादियां और मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसे लेकर लान, बैंक्वेट हाल और होटलों में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। आने वाले सप्ताह में देवोत्थान एकादशी के बाद से वैवाहिक लग्न की शुरूआत होगी। नवंबर और दिसंबर में शुभ मूहुर्त पर शादियां और मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसे लेकर लॉन, बैंक्वेट हाल और होटलों में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। दूल्हा और दुल्हन की पहली पसंद इस समय पीडीडीयू नगर के लान व बैंक्वेट व लॉन है। है। शादी-विवाह की लगभग सही जगहें बुक हो चुकी है।

मई-जून माह में लग्न नहीं होने के कारण नवंबर और दिसंबर में सबसे अधिक शादियां होंगी। मैरिज लान, कैटरिंग और बैंड-बाजा वालों के अनुसार इस लग्न के दौरान शहर भर में 500 से अधिक शादियां होंगी। चूंकि अप्रैल माह में भी सिर्फ छह लग्न थे, लिहाजा अधिकतर लोगों ने नवंबर व दिसंबर में ही शादियों की बुकिंग कराई है। बैंड, बाजा, और टेंट वालों की बल्ले-बल्ले। इस पूरे साल वैवाहिक लग्न कम होने के कारण टेंट, कैटरिंग, और बैंड-बाजा, रथ, आतिशबाजी और रोड लाइट वालों को उतनी अच्छी बुकिंग नहीं मिल पाई थी।

ये हैं शुभ मुहूर्त

नवंबर में 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29 तारीख विवाह के लिए है शुभ दिसंबर में 4, 5, 9, 10, 14, 15 तारीख विवाह के लिए है शुभ।