चंदौली पुलिस की 5 टीमों के हाथ नहीं लगे लूट करने वाले तीनों शातिर
 

बलुआ थाना क्षेत्र के मां बांग्ला भगवाती देवी मंदिर के समीप बीते शुक्रवार की शाम 3 लाख 62 हजार की लूट हो गई थी। तारगांव अजगरा स्थित कैशपार माइक्रो क्रेडिट कार्यालय मारूफपुर यूनियन बैंक में महिला कर्मियों के साथ बृजेश यादव व सत्यप्रकाश यादव जमा करने जा रहे थे।
 

बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर इलाके में हुयी थी लूट

एएसपी ने 5 टीमें बनाकर खुलासे का किया था दावा

चौथे दिन पुलिस के हाथ खाली

 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मां बांग्ला भगवाती देवी मंदिर के समीप बीते शुक्रवार की शाम 3 लाख 62 हजार की लूट हो गई थी। तारगांव अजगरा स्थित कैशपार माइक्रो क्रेडिट कार्यालय मारूफपुर यूनियन बैंक में महिला कर्मियों के साथ बृजेश यादव व सत्यप्रकाश यादव जमा करने जा रहे थे। घटना के चौथे दिन तक पुलिस की 5 टीमें खाली हाथ ही हैं। हालांकि पुलिस टीम के लोग मामले के जल्द खुलासे का दावा कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के तारगांव अजगरा स्थित कैशपार माइक्रो क्रेडिट कार्यालय में बृजेश यादव व सत्यप्रकाश यादव कार्यरत हैं। बीते शुक्रवार की शाम दोनों कर्मी 3 लाख 62 हजार रुपया महिला सहयोगी कर्मियों के साथ मारूफपुर यूनियन बैंक में जमा करने जा रहे थे। वह जैसे ही मां बांग्ला भगवती देवी मंदिर के पास पहुंचे मुंह बांधे तीन युवक बाइक से पहुंचे और रुपया से भरा बैग लेकर फरार हो गये। 

जैसे ही घटना की जानकारी होने पर एएसपी विनय कुमार सिंह, सकलडीहा सीओ रघुराज, बलुआ इंस्पेक्टर शैलेश मिश्रा, क्राइम ब्रांच सहित कई सब इंस्पेक्टर व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिये सर्विलांस टीम को सक्रिय करते हुए पांच टीमों का गठन कर पर्दाफाश करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेकिन घटना के 48 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। यह लोगों के बीच चंदौली जिले की पुलिस की चेजी चर्चा क विषय बनी हुयी है।