अब पूर्व सैनिकों के हाथ में होगी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था, शुरू हो गयी है तैनाती
मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में हो रही घटनाओं को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट
जिले के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर होगी रिटायर्ड फौजियों की तैनाती
अब अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा संभालेंगे रिटायर्ड फौजी
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है नियुक्ति की प्रक्रिया
चंदौली जिले में बनकर तैयार मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल सहित पांचों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) की सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है। इन जगहों पर सुरक्षा की कमान अब रिटायर्ड फौजी संभालेंगे। इसके लिए उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सकलडीहा सीएचसी पर उन्हें तैनात भी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज से लेकर अस्पतालों में हो रही घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग रिटायर्ड फौजियों को तैनात किया जा रहा है। बिहार बार्डर पर सैयदराजा के पास नौबतपुर में बनकर तैयार मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल चंदौली परिसर में बन रहे 300 बेड के पांच मंजिले भवन में चलने वाली ओपीडी के लिए रिटायर्ड फौजियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। वहीं जिला संयुक्त अस्पताल चंदौली, चकिया के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा, भोगवारे और नौगढ़ में भी सेवानिवृत्त फौजियों को सुरक्षा को लिए तैनात किया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
इस क्रम में सकलडीहा सीएचसी पर एक फौजी की तैनाती भी कर दी गई है। इन अस्पतालों में कुल 30-35 सेवानिवृत्त फौजियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाना है। सकलडीहा के सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि सेना के रिटायर्ड जवानों को शासन के निर्देश पर हास्पिटलों पर तैनात किया जा रहा है जिससे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो सके।
उन्होंने बताया कि इससे डाक्टर से लेकर स्वास्थ्यकर्मी, मरीज और तीमारदारों को काफी सहूलियत होगी। वहीं दूसरी ओर मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल चंदौली परिसर में बन रहे 300 बेड के पांच मंजिले भवन के तैयार होते ही ओपीडी का संचालन शुरू होने पर वहां भी इनको तैनात किया जाएगा। इन दोनों जगहों पर उन्हें रखने की प्रक्रिया चल रही है।
इस संबंध में चंदौली जिले के एडिशनल सीएमओ डॉ आरबी शरण ने बताया कि जिला अस्पताल सहित पांच सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। इसके लिए रिटायर्ड फौजियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है। ताकि डाक्टर से लेकर मरीज और तीमारदारों को सुरक्षित तरीके से इलाज की सुविधा मिल सके।
वही बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित सिंह का कहना है कि मेडिकल कॉलेज SC अडिकल कालेज ताल परिसार में बन रहे 300 बेड के पांच मंजिले भवन में चलने वाली ओपीडी के लिए रिटायर्ड फौजी सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही तैनाती हो जाएगी।