निराश्रित गोवंशों को ठंड से बचाएंगे अफसर, चारे की व्यवस्था व सुरक्षा करने पर जोर
मुख्य विकास अधिकारी ने ली अफसरों की मीटिंग
गौशालाओं में निराश्रित गोवंशों की सुरक्षा पर जोरगौशालाओं का निरीक्षण करेंगे अधिकारी
चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने जनपद स्तरीय निराश्रित गौवंश संरक्षण, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई, जिसमें अफसरों को जाड़े के मौसम में गौशालाओं में जाकर निराश्रित गोवंशों के लिए चारे व सुरक्षा का प्रबंध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं में निराश्रित गोवंश के लिए ठंड से बचाव व पर्याप्त चारे की व्यवस्था सुनिश्चित रखें चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार समय से उपलब्ध कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में निराश्रित/ बेसहारा घूम रहे गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थानों व क्षेत्रों में गौवंश निराश्रित न घूमता मिले। निराश्रित बेसहारा गोवंश को संरक्षित करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने ने कहा कि समस्त अधिकारियों से कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाएं अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल कार्य को पूर्ण किया जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री जी की अत्यन्त महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते। उन्होंने कहा कि समय रहते हुए अपने-अपने कार्यो के दायित्वों का निर्वहन करते हुए गौवंश संरक्षण केन्द्रों को पूर्ण करा लें और निराश्रित पशुओं को उसमें रखा जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-समय पर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के गोवंश केन्द्रों व गौशालाओं का निरीक्षण करें तथा जो भी कमियां पाई जाये उसे दूर कराया जाये। गोवंशों के लिए भूसा, चारा, पानी आदि में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। जो गौशालय निर्माणाधीन है उन्हें शीघ्र ही पूर्ण कराकर उनमें गौवंशों को रखा जाये।
बैठक के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत गण, ब्लाक स्तर के पशु चिकित्सक उपस्थित रहे।