जिले में बढ़ने लगे मनोरोगी, जानिए कितना तेजी से बढ़ रहा है रोग

पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में मानसिक रोगियों की संख्या ढाई गुना बढ़ गई है। एक हफ्ते पहले बुधवार तक ओपीडी में 50-60 मरीज आते थे। बृहस्पतिवार को यह आंकड़ा 150 पहुंच गया।
 

जिला अस्पताल में मानसिक रोगियों की बढ़ रही तादात

चिकित्सक बोले- ये है असली कारण

मानसिक रोगियों को दवा के साथ दी जा रही सलाह

चंदौली जिले के पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में मानसिक रोगियों की संख्या ढाई गुना बढ़ गई है। एक हफ्ते पहले बुधवार तक ओपीडी में 50-60 मरीज आते थे। बृहस्पतिवार को यह आंकड़ा 150 पहुंच गया।

आपको बता दें कि जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 1200 से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं। मनोरोग विभाग की ओपीडी में एक सप्ताह पहले 50-60 मरीज आते थे लेकिन बृहस्पतिवार को इनकी संख्या बढ़कर 150 से ज्यादा हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह तनाव है। 

इस सम्बन्ध में जिला अस्पताल के मनो चिकित्सक डॉ. नितेश सिंह ने कहा कि कम समय में ज्यादा हासिल करने के लिए एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ बढ़ी है। वहीं, घरेलू झगड़े, आर्थिक तंगी, कर्ज, बेरोजगारी, प्रेम संबंध और तलाक के मामले बढ़ने से भी मनोरोगी बढ़े हैं। लोग तनाव और अवसाद के शिकार हो रहे हैं। नींद ना आना, हमेशा सोच में डूबे रहना, एकांत में रहना और झाड़फूंक करना मानसिक रोग के लक्षण हैं। 

उन्होंने कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर झाड़ फूंक की बजाय मरीज का तत्काल इलाज कराना चाहिए।