हिंगुतरगढ़ में बनेगा मिनी स्टेडियम, निर्माण की प्रक्रिया हो गई है तेज

स्वायल टेस्टिंग के बाद स्टेडियम निर्माण के लिए मिट्टी अनुकूल मिलने पर इसके बजट का प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। वहां से धन मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
 

ग्राम समाज की साढ़े छह एकड़ जमीन पर बनेगा खेल मैदान

वाराणसी की टीम द्वारा स्वायल टेस्टिंग

खेलो इंडिया अभियान के तहत हो रहा काम

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में अब खेलो इंडिया अभियान के तहत विकास खंड क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव में मिनी स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई हैं। इसके निर्माण के लिए यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपी पीसीएल) वाराणसी की टीम द्वारा स्वायल टेस्टिंग का कार्य कराया जा रहा है।

स्वायल टेस्टिंग के बाद स्टेडियम निर्माण के लिए मिट्टी अनुकूल मिलने पर इसके बजट का प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। वहां से धन मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों की माने तो स्वायल टेस्ट की रिपोर्ट सन्तोष जनक आने की उम्मीद है। इसके बाद वहां भव्य मिनी स्टेडियम बनेगा।

जिले के धानापुर ब्लॉक अंतर्गत हिंगुतरगढ़ गांव में स्टेडियम निर्माण को लेकर तत्कालीन ग्राम प्रधान लालचंद सिंह ने ग्राम समाज की साढ़े छह एकड़ से ज्यादा भूमि को जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल विभाग के नाम हस्तांतिरत कर स्टेडियम के निर्माण का आधार रखा था। इसके बाद अब खेलो इंडिया अभियान के तहत हिंगुतरगढ़ गांव स्थित खेल मैदान में स्वायल टेस्टिंग (मिट्टी की जांच) कराई गई है।

यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप ने बताया कि धानापुर ब्लॉक अंतर्गत पांच अलग अलग स्थान पर स्वायल टेस्टिंग का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। लगभग 32.8 फ़ीट बोरिंग कर यह परीक्षण किया जा रहा है कि उक्त भूमि बड़े भवन आदि के निर्माण के लायक है या नहीं।


इस संबंध में जिला युवक कल्याण अधिकारी सुभाषिनी का कहना है कि खेलो इंडिया के तहत धानापुर ब्लाक 5 के हिंगुतरगढ़ गांव में मिनी स्टेडियम के निर्माण को लेकर वाराणसी की टीम स्वायल टेस्टिंग कर रही है। स्वायल टेस्टिंग के बाद बजट के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। वहां से धन मिलते ही मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।