राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने 17 कृषि सखियों को बांटे प्रशस्ति पत्र, देखा किसान सम्मान निधि का सीधा प्रसारण

राज्य ग्रामीण जनपद मे आजीविका मिशन के माध्यम से प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षित कुल 17 कृषि सखियों को प्रशस्ति पत्रों का वितरण  किया।
 

कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी

17 कृषि सखियों प्रशस्ति पत्र वितरण

चंदौली जिले में किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी किए जाने के कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ-साथ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षित कृषि सखियों के साथ संवाद एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए मोदी सरकार के  कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कार्यक्रम में शिरकत की। कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में  17 कृषि सखियों प्रशस्ति पत्र वितरण भी किया।

बताया जा रहा है कि कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री जितिन प्रसाद ने किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं राज्य ग्रामीण जनपद मे आजीविका मिशन के माध्यम से प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षित कुल 17 कृषि सखियों को प्रशस्ति पत्रों का वितरण  किया।

इस दौरान मौके पर राज्य सभा सांसद श्रीमती साधना सिंह, श्रीमती दर्शना सिंह, विधायक रमेश जायसवाल के साथ साथ जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव भी मौके पर उपस्थित रहे।